आईपीएल के कल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को हराकर इस सीजन की अपनी दूसरी जीत हासिल की। लखनऊ को उसी के मैदान में हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब आईपीएल की पॉइट टेबिल पर 10वे से 9वे नम्बर पर पहुच गई है। वही लखनऊ को इस हार का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। इस मैच को हारने क बाद ये टीम पॉइट टेबल में टॉप-3 से बाहर होकर चौथे नम्बर पर पहुच गई है।
आखिरी नम्बर पर पहुंच गई आरसीबी
विराट कोहली की शानदार फार्म के बाद भी इस आईपीएल सीजन काफी फीकी नजर आ रही आरसीबी अब 9वे स्थान से खिसककर दसवे नम्बर पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को दिल्ली केपिटल्स की जीत की वजह से नुकसान हुआ है। पहले दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की पॉइट टेबिल पर लॉस्ट पायदान पर थी। मगर अब दिल्ली ने इस आईपीएल के सीजन में दो मैच जीत लिये है और आरसीबी अब तक अपना केवल एक मैच जीत पाई है। दूसरे मैच को जीतने के बाद दिल्ली के अब 4 पॉइट हो गये है। आरसीबी अब तक सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है इसलिए इस टीम के अभी सिर्फ 2 अंक ही है। यही वजह है कि आरसीबी अब सबसे आखिरी पायदान पर पहुच गई है।
राजस्थान हारकर भी नंबर-1 पर ही रहेगी
आईपीएल में आज राजस्थान रायल्स और पंजाब के बीच मुकाबला होना है। राजस्थान की टीम का इस सीजन प्रर्दशन काफी शानदार रहा है। ये टीम अब तक 5 मैच खुल चुकी जिसमे सिर्फ 1 मैच ही इस टीम को हार का सामन करना पड़ा है। अगर ये टीम आज का मैच हार भी जाती है तो भी ये टीम पॉइट टेबिल पर नम्बर 1 पर ही रहेगी।
WATCH: अंपायर से बहस करना पंत को पड़ने वाला है भारी, मैच के बाद मिलेगा दंड, भरना होगा जुर्माना