टी-20 वर्ल्ड के शुरू होने में अब ज्यादा समय नही बचा है। ऐसे में टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप के अपनी तैयारिया करना शुरू कर दी है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। पिछले वर्ल्ड कप की तरह इस वर्ल्ड कप में भी टीम की कमाल रोहित शर्मा के हाथो में ही होने वाली है।
अजय जडेजा ने विराट कोहली को लेकर कह दी ये बात
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बैटिंग आर्डर को लेकर तमाम बाते हो रही है। टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाडी टी-20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया के बैटिंंग आर्डर को लेकर अपनी राय दे चुके है। इंडिया टीम के पूर्व कप्तान रहे चुके अजय जडेजा ने भी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बैटिंग आर्डर को लेकर अपनी राय दी है। अजय जडेजा अभी हाल ही जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा कि आईपीएल में विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए शानदार ओपनिग पारिया खेली है। ऐसे में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के इसी स्टार खिलाड़ी को ओपनिंग करने का मौका मिलना चाहिए।
उन्होने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर रोहित शर्मा ओपनर के ना आकर तीसरे नम्बर पर आये तो विराट कोहली से ओपनिंग कराई जा सकती है। अगर रोहित शर्मा तीसरे नम्बर पर आते है तो उन्हे काफी समय भी मिल जायेगा। अगर विराट कोहली वर्ल्ड में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज बनते है तो वो एक छोर पर शुरूआत से लेकर मैच के अन्त तक टिक कर खेल सकते है। कोहली आज के तौर के टॉप आर्डर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। अगर वो ओपनिंंग करते है तो उन्हे पावरप्ले में जमने का भी मौका मिल जायेगा।
आपको बता दे कि टी-20 वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया के लिए 15 खिलाडियो का चयन हो चुका है। इन 15 खिलाडियो में ऋषभ पन्त और संजू सैमसन का भी नाम है। सबसे हैरान करने वाली है टीम इंडिया की टी-20 वर्ल्ड टीम में केएल राहुल और रिंकू सिंह को जगह नही मिली है।