आईपीएल की लखनऊ की टीम के नये उभरते हुए गेंदबाज मयंक यादव अपने गेदबाजी से काफी कम समय में क्रिकेट फैन्स का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया है। पर्पल कैप की रेस में इस वक्त मयंक यादव का नाम टॉप 5 में शामिल है। मयंक यादव की गेदबाजी को लेकर कुछ लोगो को ये भी मानना है कि टीम इंडिया को मयंक के रूप में एक नया तेज गेंदबाज मिल गया है। अपने पिछले मैच में मयंक यादव चोटिल हो गये थे जिसकी वजह से उन्हे खेल के बीच में ही मैदान छोडकर जाना पड़ गया। इस मैच में मयंक सिर्फ 1 ओवर ही फेंक पाये जिसमे गुजरात के खिलाडियो ने 13 रन बनाये।
ज्यादा गम्भीर नही है मयंक यादव की चोट
मयंक यादव की चोट को लेकर लखनऊ के ऑलराउडर क्रुणाल पड्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो खुद मयंक यादव से मिलके आये है। ये युवा तेज गेदबाज मैदान से बाहर आने के बाद एकदम ठीक लग रहा था। उन्होने खुद मयंक यादव से बात की है और अब एकदम ठीक लग रहे है। ऐसे में अगले मैच से पहले मयंक के ठीक होने की पूरी संभावना है। वो जरूर लखनऊ के आने वाले मैच में गेजबाजी करते हुए नजर आयेगे।
आपको बता दे कि लखनऊ ने मयंक यादव को एकदम बेस प्राइस पर खरीदा था। इस युवा गेदबाज ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक काफी बेहतरीन गेदबाजी की है। मयंक ने अपने आईपीएल कैरियर पहले दो मैचो में ही मैन आफ द मैच का खिताब जीता है। आईपीएल के इतिहास में अपने पहले ही दो मैचो में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले वो पहले खिलाड़ी है।
मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में ही 150 किमी प्रति घन्टे की स्पीड से गेद डालकर सबको हैरान कर दिया। उन्होने अपने दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ 14 रन देकर 3 विकेट निकाले। मयंक अब तक 156.7 किमी प्रतिआवर की स्पीड की गेद डाल चुके है जो इस सीजन की सबसे ज्यादा तेज गेंद है।
ये भी पढ़े- RR vs RCB, IPL 2024: आज दोनो टीम की ये रह सकती है playing 11 team
Orange Cap IPL: शुभमन गिल और सुदर्शन भी शामिल, विराट कोहली टॉप पर!