Mitchell Santner : बीते 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इसे सीएसके (CSK) की टीम ने 28 रनों से इस मैच को जीत लिया। जीत के साथ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की टीम ने दो अहम अंक हासिल कर लिए।
कल के मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें चेन्नई के ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) की बाउंड्री के बाहर खड़ी चीयरलीडर के साथ नजदीकियां देखी गई।
Mitchell Santner ने चीयरलीडर के साथ की ये हरकत
आईपीएल 2024 में हर दिन कोई न कोई ऐसी घटना देखने को मिलती है, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं होती हैं। बीते दिन सीएसके और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) और चीयरलीडर से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल पंजाब की बैटिंग के दौरान रिचर्ड ग्लीसन की गेंद पर कगिसो रबादा ने मिड विकेट के ऊपर से एक जोरदार छक्का लगाया। गेंद बाउंड्री के बाहर खड़ी चीयरलीडर के करीब जाकर गिरी। वहीं सीमा रेखा पर मिचेल सैंटनर भी मौजूद थे जिन्होंने इसके बाद दर्शकों से गेंद मंगवाया। इतने नजदीक से गेंद को जाते देख वह चीयरलीडर काफी घबरा गई थी। उनका रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है।
सीएसके प्लेऑफ में पहुंचने के करीब
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ सीएसके अब अंक तालिका में ऊपर पहुंच गई है। उनके अब 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार समेत कुल 12 अंक हो गए हैं। फिलहाल वह तीसरे पायदान पर मौजूद है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद को पछाड़कर यह पोजिशन हासिल की। बता दें कि इस टीम का अगला मैच अब गुजरात टाइटंस के विरुद्ध होगा। 10 मई को होने वाले इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।