अगला आईपीएल भी खेलेंगे एमएस धोनी, सुरेश रैना ने ‘थाला’ फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

पिछले कुछ सालों से आईपीएल शुरु होते ही तमाम फैंस के बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है कि क्या एमएस धोनी (MS Dhoni) का ये आखिरी सीजन होगा। हालांकि हर बार वह इस धता बताकर अगले साल फिर पीली जर्सी में खेलते हुए नजर आते हैं। 17वें संस्करण से पूर्व जब उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी, तब ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी कि शायद धोनी आईपीएल 2024 के बाद इस लीग को अलविदा कह देंगे। वहीं इसी बीच सुरेश रैना ने इन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया।

रैना ने बताया MS Dhoni अगला सीजन खेलेंगे या नहीं

एमएस धोनी (MS Dhoni) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने अपनी अगुवाई में इस टीम को पांच खिताब जिताए। हालांकि आईपीएल 2024 में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी। दरअसल भविष्य को देखते हुए उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में यह जिम्मेदारी सौंप दी।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

इसके बावजूद वह मुकाबलों के दौरान युवा कप्तान को सलाह व सुझाव देते हुए नजर आते हैं। उनका उद्देश्य अगले कप्तान को तैयार करना है। हालांकि यह सीजन उनका आखिरी नहीं होगा। बीते दिन जियो सिनेमा पर कमेंट्री करते हुए धोनी (MS Dhoni) के मित्र और पूर्व सीएसके के खिलाड़ी सुरेश रैना ने बताया कि माही एक और सीजन खेलने वाले हैं।

वीडियो:

प्वॉइंट्स टेबल में ऐसा है सीएसके का हाल

आईपीएल 2024 में अब तक सीएसके का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इस टीम ने अब तक खेले गए 6 मैचों में से कुल 4 में जीत हासिल की है। वहीं 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 8 अंकों के साथ फिलहाल चेन्नई की टीम तीसरे पायदान पर मौजूद है। उनसे ऊपर केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीम है। यह टीम अपना अगला मैच अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। 19 अप्रैल को यह महामुकाबला खेला जाएगा। इकाना स्टेडियम इसकी मेजबानी करने वाला है।

एक खिलाड़ी की ट्रेडिंग से 3 IPL टीमों का हाल बेहाल, अंक तालिका में सबसे निचले पायदानों पर हैं मौजूद

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment