Mumbai Indians : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपना अगला मैच अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी। वानखेड़े के मैदान पर यह मैच 5 मई को खेला जाना है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से यह मैच मुंबई के लिए काफी अहम रहने वाला है। गौरतलब है कि इस टीम के पास अभी भी अंतिम-4 में पहुंचने का आखिरी मौका है। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। आगे के उनके समीकरण काफी कठिन होने वाला है। चलिए विस्तार से जानते हैं।
Mumbai Indians कर सकती है प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई
आईपीएल 2024 के अंक तालिका पर नजर डालें तो फिलहाल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने अबतक कुल 11 मुकाबले खेले हैं। इसमें से हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली यह टीम केवल तीन में ही जीत हासिल कर सकी है। वहीं बाकी 8 मैचों में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है। अंतिम-4 में पहुंचने की उनकी राहें अब और भी मुश्किल हो गया है।
MI को अब अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा उन्हें यह उम्मीद करनी होगी, कि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स टॉप-2 में बने रहे। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच में हारी हुई टीम को अपने सभी मैच हारने होंगे। यही नहीं, सीएसके अपने सभी मैच हारे और मुंबई के अलावा जो बाकी टीम बॉटम-4 में है वह 12 अंकों से आगे न जाए। तब जाकर मुंबई प्लेऑफ में पहुंच सकेगी।
मुंबई के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी
मैच नंबर-55 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी। अंक तालिका में हैदराबाद की टीम फिलहाल चौथे पायदान पर मौजूद है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से उनके लिए भी यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है। पिछले बार जब इन दो टीमों की टक्कर हुई थी, तब बाजी हैदराबाद की टीम ने मारी थी। ऐसे में इस मैच में भी पैट कमिंस की कप्तानी वाली इस टीम का पलड़ा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तुलना में भारी रहने वाला है।