बवुमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने शुरूआती दौर में ही अपना दबदबा कायम करना शुरू कर दिया है। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इस लीग के पहले मैच में जहा मुंंबइ इंडियंस को आखिरी गेंद पर हराया। वही अपने दूसरे मैच में इस टीम ने गुजरात को भी हराकर अपनी बादशाहत को एक बार फिर साबित कर दिया। लगातार दूसरे मैच को जीतकर मुंबई इंडियंंस की टीम टेबल में टॉप पर पहुच गई है।
हरमनप्रीत कौर ने छक्का मारकर अपनी टीम को दिलाई जीत
पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी हरमनप्रीत कौर की कप्तान में खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम ने डब्ल्यूपीएल के अपने दूसरे मैच में पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम को 126 रनो पर रोक दिया।
- वुमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का जलवा बरकरार
- पहले मैच में दिल्ली को हराने के बाद दूसरे मैच में गुजरात को हराकर
- हरमनप्रीत कौर ने लगाया विनिंग सिक्स
- वुमेंस प्रीमियर लीग में टेबल पर टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस
मुंबई की अनुभवी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने मैच के पहले ओवर में ही गुजरात के ओपनर बल्लेबाज को आउट कर अपनी टीम को शानदार शुरूआत दी। इसके बाद इस्माइल ने गुजरात के शीर्ष क्रम को झकझेार पर रख दिया। उन्होने अपने 4 ओवर के स्पेल मे तीन विकेट निकाले।
शबनम के बाद गेदबाजी करने आई अमेलिया केर ने गुजरात के निचले क्रम को बल्लेबाजो को आउट कर रही सही कसर भी पूरी कर दी। शबनम और अमेलिया की घातक गेदबाजी के सामने गुजरात की पूरी टीम 126 रनो पर आउट हो गई।
गुजरात के 126 रनो के जवाब में मुंबई की टीम ने काफी सधी हुई शुरूआत की। हालाकि मुंबई में शुरूआत में कुछ झटके जरूर लगे। लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाबाद 46 रनो की बदौलत मुंंबई इंडियंस ने ये मैच आसानी से जीत लिया।
ये भी पढ़े-
T20 World Cup 2024: जून में न्यूयॉर्क से होगा स्टार! न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान पहला टी20 क्रिकेट मैच.. जानें
K Hoysala जीत की खुशी मानते हुए मैदान पर कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर का हार्ट अटैक से हुआ निधन