मुंबई इंडियस और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हुए मैच में चेन्नई की टीम भले ही जीत गई हो। लेकिन मुंबई टीम के कोच कीरन पोलार्ड अपनी टीम के कप्तान को पूरी तरह से सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे है।
दरअसल इस मैच के बाद हार्दिक पॉड्या ने मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर फेका था जिसमे महेन्द्र सिंह धोनी ने उनकी अच्छी खासी धुनाई की थी। पॉड्या के इसी ओवर की वजह से चेन्नई की टीम 206 रनो को बनाने में सफल हो गई है। इसी वजह से हार्दिक पाड्या को मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक काफी आलोचनाओ का सामना करना पड़ रहा है।
पाड्या को हर बार निशाना बनाना ठीक नही
मुंबई टीम के कोच कीरन पोलार्ड ने टीम के कप्तान हार्दिक पाड्या को सपोर्ट करते हुए कहा कि हर बार हार्दिक पॉड्या को निशाना बनाना ठीकनही है। वो पिछले कई दिनो से हार्दिक पाड्या की आलोचना सुनते सुनते थक गये है। इंडिया को एक ऐसे खिलाड़ी को इतनी बुरी तरह से ट्रोल नही करना चाहिए जो कुछ ही दिनो के बाद टीम इंडिया की कप्तानी करने वाला है।
आपको बता दे कि चेन्नई के खिलाफ मैच में हॉर्दिक पाड्या ने 43 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इस मैच में वो एक बल्लेबाज के तौर पर बिल्कुल फ्लॉप रहे थे और छ गेदे खेलकर सिर्फ दो रन ही बना सके थे।
ये भी पढ़े-
Dhoni Fan Viral Video: इस फैन ने धोनी को देखने के लिए खर्च करे 64 हजार!
dhoni fan viral video: इस जबर फैन ने धोनी को देखने के लिए खर्च कर दिये 64 हजार रूपये लेकिन बेटी की फीस अब तक नही भरी