Mumbai Indians : आईपीएल 2024 में आज यानि 6 मई को रोचक मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के साथ होगा। दोनों ही टीमें इस लीग की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। हैदराबाद ने इस सीजन काफी कमाल का प्रदर्शन किया है।
दूसरी तरफ मुंबई के लिए 17वां संस्करण कुछ खास नहीं रहा है। इस टीम की अब प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो चुकी है। कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सनराइजर्स के खिलाफ में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं।
MI vs SRH: प्लेऑफ में पहुंचना है तो SRH को जीतना होगा
वानखेड़े के मैदान पर मैच नंबर-55 मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेला जाना है। अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति पर नजर डालें तो सनराइजर्स की टीम इस समय अंक तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली इस टीम के फिलहाल 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार समेत कुल 12 अंक हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें कम से कम 2 और मैच जीतने होंगे।
मुंबई इंडियंस दूसरी तरफ प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर काबिज है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में इस टीम का लचर प्रदर्शन उन्हें प्लेऑफ की रेस से बाहर करवा चुका है। मुंबई ने अबतक कुल 11 मुकाबले खेले हैं। इनमें से उन्हें केवल तीन ही मैचों में जीत मिली है। वहीं 8 हार सहित इस टीम के 6 ही अंक हैं। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में वह सम्मान बचाने के लिए उतरेगी।
पिछली बार हुई थी रनों की बरसात
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) पिछली बार जब भिड़ी थी, तब रनों की बारिश देखने को मिली थी। दरअसल 27 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों की टक्कर हुई थी। टॉस जीतने के बाद मुंबई की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी थी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 277 रन बनाए थे। उनकी ओर से हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंदों में 80 रन ठोके थे। इसके जवाब में MI ने भी 20 ओवर में 246 रन बना दिए थे। तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली थी। हैदराबाद ने इस मुकाबले को 31 रनों से अपने नाम कर लिया था।