केकेआर और आरसीबी के बीच खेला गया मुकाबाल रोमांच से भरपूर रहा। आखिरी गेंद तक चले इस मैच को कोलकाता ने एक रन के अंतर से जीत लिया। इस मैच के दौरान कई ऐसे पल देखने को मिले, जिसने फैंस को दांतों तले ऊंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। आरसीबी की बैटिंग के समय विराट कोहली (Virat Kohli) के विकेट पर काफी बवाल मचा। इसपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू काफी भड़क उठे। उन्होंने इस पूरे वाकये पर कुछ ऐसा कहा, जिसने सनसनी मचा दी।
Virat Kohli के विकेट पर भड़के सिद्धू
ईडेन गार्डन्स के मैदान पर खेले जा रहे मैच नंबर-36 के दौरान उस समय खलबली मच गई, जब विराट कोहली (Virat Kohli) को नो-बॉल पर आउट करार दिया गया। हर्षित राणा की गेंद पर अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसपर विराट ने रिव्यू लिया। रिप्ले में साफ दिख रहा था गेंद उनकी कमर के ऊपर से जा रही थी।
इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने अंपायर के फैसले का समर्थन किया। विराट (Virat Kohli) और फाफ डुप्लेसिस की इसपर अंपायर के साथ बहस भी हुई थी। उसी दौरान कमेंटरी कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा,
‘मैं छाती ठोक के कहता हूं कि, ये नॉट-आउट था। वह गेंद बीमर थी। नियमों में बदलाव की जरूरत है। अंपायर को प्वॉइंट ऑफ इमपैक्ट के आधार पर इसका फैसला देना चाहिए। इस एक निर्णय ने मैच के दौरान रंग में भंग डाल दिया।’
वीडियो:
इस निर्णय के चलते आरसीबी को मिली पराजय
आईपीएल 2024 का मैच नंबर-36 केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जा रहा था। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई कोलकाता ने कप्तान श्रेयस अय्यर के पचास की बदौलत 20 ओवर में 222 रनों का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी इसके जवाब में एक रन पीछे रह गई। विराट कोहली (Virat Kohli) का आउट होना भी उनकी हार का एक कारण बना। यह स्टार बल्लेबाज 7 गेंदों में 18 रन बनाकर शानदार लय में लग रहे थे। हालांकि अंपायर के एक खराब फैसले ने मैच का रुख ही पलट दिया।
WATCH: कोहली ने सीरियस रहने वाले नरेन को भी हंसा डाला, जानें कौन सी हरकत पर अंपायर भी स्तब्ध रह गए!