संजू सैमसन के आउट होने को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया ये बड़ा बयान, कहा- अगर …….

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल के इस सीजन के 56वें मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍सने पहले खेलते हुए 222 रनो का स्‍कोर खडा करा। दिल्‍ली के 222 रनो का पीछा करने उतरी राजस्‍थान की टीम 201 रन ही बना सकी। राजस्‍थान रायल्‍स की टीम के बल्‍लेबाज संजू सैमसन के विकेट को लेकर काफी विवाद हुआ। संजू सैमसन के विकेट के लेकर आईपीएल के इस सीजन में कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनी राय रखी है।

संजू सैमसन के विकेट को लेकर सिद्धू ने कह दी ये बड़ी बात

टीम इंडिया के पूर्व बल्‍लेबाज और आईपीएल के इस सीजन में कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने संजू सैमसन के विकेट को लेकर अपनी राय रखते हुए कहा कि ‘दूध में अगर मक्खी हो तो पीना मुमकिन नहीं. टेक्नोलॉजी अगर गलती करे तो हजम करना मुमकिन नहीं.’ उन्होंने अपनी बातों को आगे रखते हुए कहा, ‘संजू सैमसन साफ-साफ नॉट आउट थे. फील्डर का पैर दो बार बाउंड्री लाइन से लगा.’
नवजोत सिंह सिद्धू ने इसको लेकर एक वीडियो भी बनाया है। उन्‍होने अपनी वीडियो में बताया है कि कहां दो बार फील्डर ने बाउंड्री लाइन को छुआ. उन्होंने टेक्नोलॉजी को लेकर कहा, ‘या तो आप टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल न करें लेकिन अगर इस्तेमाल करते हैं और टेक्नोलॉजी गलती करती है तो फिर ये ऐसा ही है जैसे दूध में मक्खी पड़ी हुई है और आप को कोई कहे इसे पी जाओ
आपको बता दे कि संजू सैमसन 16वे ओवर में तब आउट हुए जब शाई होप ने बाउंड्री पर उनका बेहतरीन कैच लिया। ये दिल्‍ली के गेंदबाज मुकेश कुमार की गुड लेंथ बॉल थी।
इस गेंद पर लॉग ऑन की दिशा में सैमसन ने शॉट खेला था। जब होप ने उनका ये कैच पकड़ा तो बाउड्री के बेहद करीब आ गये थे। राजस्‍थान के खिलाडियो को भी लगा कि ये नॉट आउट है। मगर थर्ड अंपायर ने जब रिप्ले देखा तो इस कैच को एकदम क्‍लीन माना। कैच आउट करार दिये जाने के बाद सैमसन अंपायर से बहस करते हुए भी नजर आये। हालांकि अंपायर ने अपना फैसला कायम रखा और सैमसन को पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने 46 बॉल पर 86 रन बनाए.
ये भी पढ़ेSuryakumar Yadav ने IPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्‍लेबाज बने सूर्यकुमार

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment