आए दिन क्रिकेट के मैदान पर नए कीर्तिमान बनते हैं व पुराने ध्वस्त हो जाते हैं। ऐसा ही एक अद्भुत रिकॉर्ड नेपाल (Nepal) के बल्लेबाजी दीपेंद्र सिंह अइरे ने बना दिया। इस खिलाड़ी ने एक ही ओवर की 6 गेंदों पर 6 लगातार छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। नेपाल और कतर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान इस खिलाड़ी ने यह कारनामा कर दिखाया। बता दें कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले वह महज तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले जिन दो खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है, चलिए उनके बारे में जानते हैं।
Nepal के बल्लेबाज ने 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के
नेपाल (Nepal) के 24 साल के एक खिलाड़ी ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया। दीपेंद्र सिंह अइरे (Dipendra Singh Airee) नामक के इस खिलाड़ी ने 13 अप्रैल के दिन कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसके लिए पूरी दुनिया उसकी प्रशंसा कर रही है।
कतर के खिलाफ खेले जा रहे एसीसी मेंस प्रीमियर कप के मुकाबले में पारी के आखिरी ओवर में दीपेंद्र ने यह काम किया। कामरान खान के इस ओवर की लगातार 6 गेंदों पर इस बैटर ने 6 छक्के जड़ दिए। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करके 64 रन ठोके। उनकी इस पारी में 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे। दीपेंद्र ने 304.76 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
उनसे पहले दो बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए
दीपेंद्र सिंह अइरे (Dipendra Singh Airee) ने नेपाल (Nepal) की ओर से 55 वनडे और 59 टी20 मुकाबले खेले हैं। वहीं अपने 60वें टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने 6 गेंदों पर 6 छक्के ठोककर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। बता दें कि उनसे पहले यह कारनामा केवल दो ही खिलाड़ी कर पाए हैं।
टीम इंडिया के युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर यह किया था। वहीं वेस्टइंडीज के केरॉन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ 2021 में एक मुकाबले के दौरान अकिला धनंजय के ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए थे।