वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिनो का समय शेष रह गया है। ऐसे में हर किसी की नजरे इस बात पर टिकी हुई है वर्ल्ड के लिए टीम इंडिया में किन किन खिलाडियो का सिलेक्शन होने वाला है। आईपीएल में कई भारतीय युवा खिलाडियो ने शानदार प्रर्दशन किया है। ऐसे में बीसीसीआई और भारतीय टीम प्रबधंन के लिए टीम इंडिया के लिए खिलाडियो का चयन करना काफी कठिन होने वाला है।
टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर जो खबरे आ रही है उन खबरो के अनुसार टीम इंडिया के लिए अधिकतर खिलाड़ी सिलेक्ट किये जा चुके है। कुछ खिलाडियो की जगह टीम इंडिया में अभी कन्फर्म नही है। टीम इंडिया की फाइनल 11 क्या होने वाली है इस बात को अन्तिम फैसला तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ही करना है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम को लेकर सबसे बडा फैसला तो ये लेना है कि उन्हे अपनी टीम के बॉलिग अटैक को कैसा रखना है। रोहित शर्मा के पास हॉर्दिक पाड्या जैसा आलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है जो काफी अच्छी गेदबाजी भी कर लेते है। ऐसे में उन्हे इस बात पर विचार करना है कि वो अपनी टीम में 4 गेदबाजो को खिलाये या 5 गेदबाजो को। आमतौर पर हार्दिक पाड्या 5वे गेंदबाजी की कमी को पूरा कर देते है लेकिन इस वक्त हार्दिक पाड्या पूरी तरह से आउट ऑफ फार्म चल रहे है।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इस बात पर भी विचार करना है कि उन्हे ओपनर के तौर शुभमन गिल को खिलाना है या नही। आपको बता दे कि टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा खुद ओपनिंग करते है। ऐसे में जायसवाल और गिल में से किसी एक को ओपनर के तौर पर खिलाया जा सकता है। जायसवाल इस वक्त काफी बेहतरीन फार्म में है और लगातार रन बना रहे है। वही गिल ने पिछले वर्ल्ड कप में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। रोहित शर्मा के लिए इन दोनो में से किसी एक का चुनाव करना काफी कठिन होने वाला है।
IPL 2024 : वर्ल्ड कप में अपने रिटायरमेंट वापस लेने को लेकर सुनील नरेन कह दी ये अहम बात
क्या अगला IPL भी खेलने वाले है Dhoni, सुरेश रैना ने कर दिया ये अहम खुलासा!