Orange Cap IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन में ऑरेज कैप को लेकर टॉप 5 की लिस्ट रोज बलद रही है। गुजरात टाइटंस भले ही कल पंजाब से भले ही हार गई हो। लेकिन इस मैच में 89 रनो की पारी खेलकर टीम के कप्तान शुभमन गिल इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजो की सूची में टॉप 5 में आ गये है।
शुभमन गिल की टॉप 5 में इन्ट्री
आईपीएल के इस सीजन में पिछले सीजन की तरह ही शुभमन गिल कमाल की फार्म में दिखाई दे रहे है। कल उनकी टीम भले ही 199 रन बनाने के बाद भी पंजाब की टीम से हार गई हो। लेकिन इस मैच में शुभमन गिल ने 89 रनो की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी की वजह से ही शुभमन गिल ऑरेज कैप की रेस में शामिल हो गये है। इस वक्त ऑरेज कैप विराट कोहली के पास है। कोहली 4 मैचो में अब तक 203 रन बना चुके है।
- ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हुए शुभमन गिल
- इस वक्त विराट कोहली के पास है ऑरेंज कैप
- ऑरेंज कैप की लिस्ट में साई सुदर्शन का नाम भी शामिल
उनकी टीम का प्रर्दशन भले ही अब तक काफी खराब रह हो लेकिन वो अब तक काफी अच्छी फार्म में नजर आये है। कोहली के बाद राजस्थान के रियान पराग का नम्बर आता है। रियान अब तक 181 रन बना चुके है। तीसरे नम्बर पर हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन है। क्लासेन अब तक 167 रन बना चुके है। क्लासेन के बाद शुभमन गिल का नम्बर आता है। शुभमन गिल अब तक चार मैच खेलकर 164 रन बना चुके है। वही 5वे नम्बर पर गुजरात के ही साई सुदर्शन है। सुदर्शन ने अब तक 4 मैचो में 160 रन बनाये है।
गुजरात के खिलाड़ी कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में गुजरात की टीम भले ही टॉप 5 में ना हो। लेकिन इस टीम के खिलाडी शानदार फार्म में है। टीम के दो बल्लेबाज टॉप 5 और एक गेदबाज टॉप पर बने हुए है। गुजरात के मोहित शर्मा इस आईपीएल के सीजन में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर बने हुए है।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं:-
- IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स का फैसला गलत, डीआरएस नहीं लेने से नरेन को मिला जीवनदान, पंत ने भी 6 बाउंड्री लगाकर किया कमाल!
- स्पोर्ट अपडेट में Rishabh Pant को लेकर हो रहा है बवाल, पोंटिंग-गांगुली को किया गया बेहद ट्रोल, फैंस बोले- यकीन नहीं हो रहा….
- फिर से शुरू हो सकती है T20 चैंपियंस लीग, आईपीएल की टीमें भी लेंगी हिस्सा
- IPL 2024: ऋषभ पन्त बने क्रिकेट की दुनिया के बाजीगर, किंग खान ने गले लगाकर किया मोटिवेट