रणजी ट्राफी 2023-2024 सीजन का आखिरी दौर अब खत्म हो गया। ये सीजन तमिलनाडू की टीम के लिए बेहद खास रहा है। तमिलनाडू इस सीजन में पंजाब की टीम को हराकर 6 साल में पहली बार नॉकआउट राउंड में पहुंचने में सफल रही है।
इस बार रणजी ट्राफी 32 टीमो ने खेला लेकिन नॉकआउट तक पहुचते पहुंचते इन टीमो की संख्या सिर्फ आठ रह गई है। नॉकआउट में पहुंचने वाली इन आठ टीमो में विदर्भ, मुंबई, तमिलनाडू और मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और बड़ौदा की टीमेे शामिल है।
तमिलनाडू को 6 साल बाद मिलेगा नॉकआउट खेलने का मौका
इस रणजी सीजन में तमिलनाडू की शुरूआत काफी खराब रही थी। तमिलनाडू को अपने शुरूआती मैच में ही गुजरात से 111 रनो की हार का सामना करना पड़ा था। गुजरात से हारने के बाद उनका मैच त्रिपुरा से हुआ था। ये मैच बारिश होने के कारण बाधित हो गया था। इस मैच में हालाकि तमिलनाडू की टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया था।
इसके बाद उन्होने ग्रुप बी 5 मैच खेले। इन पॉच मैचो में चार मैचो में इस टीम को जीत मिली। अपने इसी दमदार प्रर्दशन के दम पर तमिलनाडूू की टीम अब रणजी ट्राफी के नॉकआउट राउंड में पहुंच गई है।
तमिलनाडूू की टीम के रणजी ट्राफी के नॉकआउट में पहुचनेे में किस्मत ने ही इस टीम का काफी साथ दिया। अगर कर्नाटक की टीम अपने अंतिम मैच में चंडीगढ़ को हरा देती तो तमिलनाडूू नॉकआउट राउंड में नही पहुच पाती।
- रणजी ट्राफी में तमिलनाडू 6 साल बाद नॉकआउट राउंड में पहुंचा
- मनोज तिवारी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
- तमिलनाडू ने अपने आखिरी रणजी मैच में पंजाब को हराया
मनोज तिवारी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
इस रणजी ट्राफी के दौरान बंगाल के सीनियर खिलाड़ी मनोज तिवारी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होने अपने रणजी कैरियर का आखिरी मैच ईडन गार्डन्स में खेला। इसी मैदान पर उनकी विदाई भी हुई।
ये भी पढ़े-
- ऋषभ पंत ने की क्रिकेट के मैदान में वापसी, पहले ही मैच में जमाया रंग
- angelo mathews के all-round प्रर्दशन के दम पर दूसरे टी-20 में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 72 रन से हराया
- इन टी-20 लीग में नही खेल पायेगे नूर मोहम्मद, एक साल का लगा बैन