RCB ने तोड़ा पंजाब किंग्स के खिताब का सपना, IPL 2024 से किया बाहर

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

आरसीबी (RCB) ने बीते दिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को पराजित कर दिया। इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदें अभी जीवित है। धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब की टीम लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही ऑलआउट हो गई। हार के साथ ही प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। चलिए विस्तार से जरा मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें।

पहले बैटिंग करते हुए RCB का विशाल स्कोर

मैच नंबर-58 में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने आई आरसीबी (RCB) ने अपना पहला विकेट 19 के स्कोर पर गंवाया। फाफ डुप्लेसिस 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विल जैक्स भी 12 रनों का ही योगदान दिया।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

हालांकि इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने टीम को संभाला और तेज गति से रन बनाए। कोहली ने 47 गेंदों में 92 और पाटीदार ने 23 गेंदों में 55 रन ठोके। कैमरून ग्रीन ने भी 27 गेंदों में 46 बनाए। इन पारियों के दम पर बेंगलुरु ने 20 ओवर में 241 रनों का स्कोर खड़ा किया।

हार के साथ पंजाब किंग्स टूर्नामेंट से हुई बाहर

आरसीबी (RCB) द्वारा मिले 242 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही। प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जॉनी बेयरस्टो ने 27, राइली रूसो ने 61, शशांक सिंह ने 37 और कप्तान सैम करन ने 22 रनों की पारियां खेली। हालांकि बड़े लक्ष्य के जवाब में ये काफी नहीं था। 7 बल्लेबाज तो दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके। मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए।

पंजाब अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल सके और 17 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ इस आईपीएल सीजन उनके अभियान पर विराम लग गया है। दूसरी तरफ आरसीबी के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का सुनहरा अवसर है।

‘इसके लिए पाजी को…’ शानदार पारी खेलने के बाद अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह को दिया ये प्यारा संदेश

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment