आरसीबी के लिए आईपीएल का ये सीजन अब तक काफी खराब रहा है। ये टीम इस सीजन काफी बेरंग सी दिखाई दे रही है। विराट कोहली को छोड़कर इस टीम को कोई भी खिलाड़ी फार्म में नही दिखाई दे रही है। इस टीम की हालत इस वक्त कैसी है इसका अंदाजा आप इस बात ये लगा सकते है कि इस टीम ने अपने अब तक खेले गये 6 मैचे में से केवल एक मैच जीता है। लगातार हारने के बाद भी इस टीम के फैन्स ये उम्मीद लगा रहे है कि ये टीम आने वाले सभी मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच सकती है। इस बात को लेकर तर्क ये दिया जा रहा है कि आरसीबी की टीम 2016 में भी कुछ ऐसा ही कर चुकी है।
2016 में शुरूआती मैचो में लगातार मैच हारकर भी फाइनल मे पहुंच गई थी आरसीबी
ऐसा पहली बार नही है जब आरसीबी लगातार मैच हारती हुई दिखाई दे रही है। 2016 में भी इस टीम का यही हाल था। 2016 में आरसीबी ने अपने शुरूआती 7 मैचो में से 5 मैच गवा दिये थे। लेकिन तब इसके बाद इस टीम ने अगले 7 मैचो में से 6 मैच जीतकर काफी कमाल का कमबैक किया था। 2026 में आरसीबी ने अपने शानदार कमबैक के चलते फाइनल में जगह बना ली थी।
लेकिन तब इस टीम के पास क्रिस गेल जैसा खतरनाक खिलाड़ी हुआ करता था। तब इस टीम की गेदबाजी भी काफी अच्छी हुआ करती थी। लेकिन इस बार ये टीम इन दोनो ही क्षेत्र में काफी कमजोर नजर आ रही है। विराट कोहली को अगर छोड़ दिया जाये तो इस टीम का कोई भी बल्लेबाज लगातार रन नही बना पा रहा है। वही अगर इस टीम की गेदबाजी की बात करे तो इस सीजन गेदबाजी इस टीम की सबसे कमजोर कड़ी रही है। इस सीजन आरसीबी ने कई बार 200 रनो से ज्यादा का टारगेट दिया लेकिन कमजोर गेदबाजी के चलते इस टीम के गेंदबाज इस टारगेट को डिफेंड नही कर पाये।
आरसीबी के लिए खत्म नहीं हुए हैं रास्ते
अगर आरसीबी अपने आने वाले सभी मैचो को जीत लेती है तो इस टीम के पास अभी भी प्लेऑफ में जाने का मौका है। इससे पहले भी कई टीम और खुद आरसीबी भी ऐसा कर चुकी है। मुंबई इंडियन्स तो एक सीजन लगातार 5 मैच हारने के बाद चैपिंयन बन गई थी। आरसीबी को इस सीजन अभी अपने आठ मैच खेलने है। अगर ये टीम ये सभी 8 मैच या 7 मैच भी जीत लेती है तो ये टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
video : भगवान की भक्ति में डूबे नजर आये पांड्या ब्रदर्स, घर में गूंजा “हरे राम हरे कृष्ण” का नारा
video : अपने मुंह पर उंगली रखकर CSK के फैन्स को चुप कराते हुए नजर आया एक SRH फैन, देखे वीडियो