आरसीबी (RCB) को बीते दिन टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल हुई। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली इस टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के घर में 35 रनों से धूल चटा दी। बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए मुश्किल पिच पर विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसका श्रेय विराट कोहली और रजत पाटीदार की बेहतरीन पारियों को जाता है। वहीं स्पिनरों ने भी अपना जौहर दिखाते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों पर नकेल कस दिया। इस जीत की बदौलत आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है।
RCB ने करीब एक महीने बाद जीत हासिल की
हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बीते 25 अप्रैल को आरसीबी (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इस टीम ने विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरून ग्रीन के 20 गेंदों में 37 रन की बदौलत 20 ओवर में 206 रनों का स्कोर खड़ा किया।
धीमी पिच पर इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने आई हैदराबाद की टीम का ऊपरी क्रम अच्छा प्रदर्शन कर पाने में विफल रहा। उन्होंने अपने 6 विकेट महज 85 के स्कोर पर गंवा दिए थे। आखिर में शाहबाज अहमद (40) और कप्तान पैट कमिंस (31) के प्रयासों ने इस टीम को शर्मनाक हार से बचा लिया। आखिर में वह 11 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
अंतिम-4 में पहुंचने की RCB की उम्मीदें कायम
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत की बदौलत आरसीबी (RCB) ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए। इसी के साथ उनके अब 9 मैचों में 2 जीत और 7 हार सहित कुल 4 अंक हो गए हैं। प्वॉइंट्स टेबल में यह टीम अब भी आखिरी पायदान पर मौजूद है। प्लेऑफ की राहें अभी भी इस टीम के लिए बेहद मुश्किल है। बेंगलुरु की टीम को आने वाले सभी मैच जीतने पड़ेंगे। साथ ही उन्हे अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। तब जाकर उनके अंतिम-4 में जाने की संभावनाएं बनेंगी।
SRH के खिलाफ फिफ्टी बनाकर भी हताश दिखे विराट कोहली, स्ट्राइक रेट के दबाव में गंवा बैठे अपना विकेट