WPL के पिछले सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रर्दशन करने में असफल रहने वाली स्मृति मंधाना की आरसीबी इस बार इस लीग की शुरूआत से ही काफी शानदार फार्म में नजर आ रही है। आरसीबी ने डब्लूपीएल के दूसरे सीजन में अब तक दो मैच खेले है और इन दोनो ही मैचो में टीम को जीत मिली है। इस टीम ने अपने दूसरे मैच में गुजरात जांयट्स की टीम को 8 विकेट से हराकर टेबिल में टॉप रैंंक हासिल कर ली है।
WPL में आरसीबी को मिली लगातार दूसरी जीत
डब्लूपीएल में आरसीबी की शानदार प्रर्दशन लगातार जारी है। पहली मैच में जीत हासिल करने के बाद इस टीम ने अपने दूसरे मैच में गुजरात लांयस को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है।
आरसीबी की इस जीत में कप्तान स्मृृति मंधाना ने काफी अहम भूमिका निभाई। स्मृति ने इस मैच में 27 गेंदो में आठ चौको और एक छक्के की मदद से 43 रनो की शानदार पारी खेली। स्मृति मंधाना जब आउट हुई तो उनकी टीम जीत के काफी नजदीक पहुंच चुकी थी।
आरसीबी के गेदबाजो ने भी इस मैच में काफी शानदार प्रर्दशन किया। इस टीम की तरफ तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने सिर्फ 14 रन देकर दो विकेट लिए। रेणुका के अलावा टीम की स्पिनर गेदबाज सोफी मोलिनु ने 25 रन देर गुजरात के तीन बल्लेेेेबाजो को आउट किया।
इन दोनो की शानदार गेदबाजी के सामने गुजरात जायंट्स की टीम सिर्फ 107 रन ही बना सकी जिसे आरसीबी की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।
WPL 2024 : शेफाली वर्मा के दमदार खेल की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स को मिल अपनी पहली जीत
WPL 2024: मुंबई इंडियंस के समान अंदाज में, जीती मंधाना के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें पहले दो मैचों में हराया
WPL 2024 : कल से होगा महिला प्रमियम लीग का आगाज, इन 5 महिला खिलाडियो पर रहेगी दुनिया भर की नजर
इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में आरसीबी की तरफ से रेणुका सिंह अपने 4 ओवरो में 14 रन देकर दो विकेट लिए। रेणुुुका को उनके इस शानदार प्रर्दशन की वजह से मैन आफ द मैच का ऑवार्ड दिया गया।