RCB vs SRH: कुल 549 रन बने, टूटे ढेरों रिकॉर्ड, टी20 इतिहास का सबसे हाई स्कोरिंग गेम

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में हर दिन कोई न कोई कीर्तिमान स्थापित होता है, व कई कीर्तिमान टूटते हैं। बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच मुकाबले के दौरान कई सारे रिकॉर्ड टूटे। दोनों टीमों को मिलकर कुल 549 रन बने। आखिर में हैदराबाद की टीम ने बाजी मार ली। इस मैच में तीन अर्धशतक और एक शतक लगा। साथ ही दो खिलाड़ियों ने बड़ी पारियां खेली। प्वॉइंट्स टेबल में भी इस मैच के बाद काफी बदलाव हुआ है। चलिए विस्तार से जानें।

RCB vs SRH: टी20 इतिहास का सबसे हाई स्कोरिंग मैच

चिन्नास्वामी स्टेडियम में बीते 15 अप्रैल को आईपीएल 2024 का मैच नंबर-30 खेला जा रहा था। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद (RCB vs SRH) की टीम ने 20 ओवर में 287 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। बता दें कि यह आईपीएल में सर्वोच्च व टी20 क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। SRH की ओर से ट्रेविस हेड ने 41 गेंदों में 102 व हेनरिक क्लासेन 31 गेंदों में 67 रन ठोके। बता दें कि आरसीबी पहली टीम बन गई है, जिसके खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगे हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

नामुमकिन से लक्ष्य का पीछा करने आई आरसीबी की टीम की शुरुआत अच्छी रही। विराट कोहली (42) व फाफ डुप्लेसिस (62) ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 80 रनों की साझेदारी की। इसके बाद हालांकि इस टीम की पारी लड़खड़ा गई थी। मयंक मारकंडे व पैट कमिंस नेअहम विकेट लेकर हैदराबाद की मैच में वापसी कराई। आखिरी में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 83 रन ठोक थोड़ा संघर्ष किया। इस पारी के बावजूद आखिर में बेंगलुरु को 25 रनों से यह मैच गंवाना पड़ा।

प्वॉइंट्स टेबल में इस मैच के बाद हुआ बदलाव

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच मैच के बाद अंक तालिका में कई बदलाव हुए हैं। हैदराबाद को इस मैच के बाद दो अंक हासिल हुए। उनके अब 6 मैचों में 4 जीत और दो हार सहित कुल 8 अंक हो गए हैं। फिलहाल वह प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है। दूसरी तरफ अगर आरसीबी की बात की जाए, तो 7 मैचों में एक जीत और 6 हार के बाद अभी भी उनके दो ही अंक हैं। फिलहाल यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है।

RCB ने बनाया आईपीएल इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली टीम जिसके नाम पर लगा ये ‘कलंक’

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment