पंजाब के खिलाफ मैच से पहले CSK के लिए राहत, टीम के साथ जुड़े ये 2 विदेशी खिलाड़ी

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अब अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। पिछले बार जब इन दोनों टीमों का सामना हुआ था, तब पंजाब ने बाजी मारी थी। ऐसे में सीएसके उस हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। बता दें कि आगामी मैच धर्मशाला के मैदान पर आयोजित किया जाएगा। इस मैच से पूर्व ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम चेन्नई के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। उनके दो अहम खिलाड़ी जो पिछले कुछ मैच नहीं खेले थे, वह दुबारा स्क्वॉड के साथ जुड़ गए हैं।

CSK के लिए आई राहत वाली खबर

आईपीएल 2024 में 5 मई को एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाने वाला है। इस दिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स के साथ होने वाला है। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, तब दर्शकों को एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिला था। पंजाब ने इस मैच में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सीएसके को उन्हीं के घर में परास्त कर दिया था।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए एक राहत वाली खबर आ रही है। टीम के दो धाकड़ खिलाड़ी मथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा टीम के साथ दुबारा जुड़ गए हैं। बता दें कि इन दोनों को वीजा संबंधित कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा था। अब ये दिक्कत खत्म हो गई है। ऐसे में अब ये अगले मैच से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई की जीत जरूरी

अंक तालिका में इस समय चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम पांचवें पायदान पर काबिज है। उनके फिलहाल 10 मैचों में 5 जीत और इतनी ही हार के साथ कुल 10 अंक हैं। अगला मैच उनका पंजाब किंग्स के साथ होने वाला है। सीएसके को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। यही नहीं, इसके बाद आने वाले कुछ मैचों में भी जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी तरफ पंजाब के लिए अंतिम-4 की राहें काफी कठिन हैं। आने वाले सभी मैचों को जीतने के बाद भी उन्हें अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।

हार के बाद रोहित शर्मा सहित इन बल्लेबाजों पर भड़के हार्दिक पांड्या, पोस्ट मैच शो में जमकर निकाली भड़ास

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment