दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2024 में आमने-सामने है। मुकाबले पर नजर डालें तो लखनऊ की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनी थी। उनकी बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसने फैंस के बीच खलबली मचा दी। सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अंपायर के साथ बहस हो गई। बहस का मुद्दा काफी रोचक था। क्या था पूरा मामला, चलिए विस्तार से जानते हैं।
अंपायर से भिड़ंना Rishabh Pant को पड़ सकता है महंगा
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 का मैच नंबर-26 आयोजित किया गया है। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑन-फील्ड अंपायर की जोरदार बहस हो गई। इसके चलते भारतीय क्रिकेटर को दंड भी भुगतना पड़ा सकता है।
दरअसल लखनऊ की पारी का चौथा ओवर इशांत शर्मा डाल रहे थे। उन्होंने एक गेंद देवदत्त पडिक्कल को बाहर की तरफ फेंकी। अंपायर ने इसे वाइड करार दिया। इसपर पंत (Rishabh Pant) ने हाथ से रिव्यू का इशारा किया। ऑन-फील्ड अंपायर ने इसे फिर थर्ड अंपायर को रेफर किया। हालांकि तभी ऋषभ अंपायर के साथ इसपर बहस करने लगे। दरअसल उन्होंने बताया कि वह अपने खिलाड़ियों की तरफ इशारा किया था।
वीडियो:
मैच के बाद लग सकता है Rishabh Pant पर जुर्माना
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अंपायर के साथ तीखी बहस हुई। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मैच के बाद पंत के ऊपर जुर्मना लग सकता है। वह अनुशासनहीनता के आरोप में दंड के भागी बन सकता है। ऐसी स्थिति में उन्हें मैच फीस की कटौती झेलनी पड़ी सकती है। साथ ही वह पहले ही धीमी ओवर गति के चलते दो दफा दंड भुगत चुके हैं। तीसरी बार होने पर उन्हें एक मैच का बैन झेलना पड़ सकता है।