KL Rahul : अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई ने टीम घोषित कर दी। पिछले दिनों 15 खिलाड़ियों से सजे स्क्वॉड का ऐलान किया गया। कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा पर है। वहीं हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे। टीम सीनियर खिलाड़ियों व युवाओं खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण है।
कई खिलाड़ियों को इसमें जगह नहीं दी गई। इसमें एक नाम केएल राहुल (KL Rahul) का भी था। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने उन्हें न खिलाए जाने पर निराशा व्यक्त की है।
KL Rahul के सपोर्ट में उतरे रितेश देशमुख
आगामी विश्व कप के लिए चुने गए टीम के बाद कई खिलाड़ियों को निराशा का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन खिलाड़ियों को लेकर कई तरह के ट्रेंड भी चलाए। केएल राहुल (KL Rahul) ऐसे एक नाम रहे, जिन्हें स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया। बीते दिन बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने इसपर एक ट्वीट किया।
इसके जरिए उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान को न चुने जाने का विरोध भी किया। दरअसल रितेश ने अपने ऑफिशियल एक्स यानि ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में चुने जाने चाहिए थे”। बता दें कि ये एक्टर आईपीएल 2024 में लखनऊ को सपोर्ट करते हुए भी नजर आए हैं।
आईपीएल 2024 में खूब बोल रहा है केएल का बल्ला
केएल राहुल (KL Rahul) के लिए आईपीएल 2024 काफी शानदार गुजर रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अबतक कुल 10 मुकाबले खेले हैं। इनमें 40.60 की औसत के साथ केएल ने 406 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142.95 का रहा है। 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीजन कुल तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में फिलहाल यह खिलाड़ी चौथे पायदान पर मौजूद है। केएल राहुल के पास इस साल ऑरेंज कैप जीतने का सुनहरा मौका है।