IPL 2024 को बीच में ही छोड़ देंगे रोहित-कोहली, विश्व कप की तैयारियों के लिए जल्द होंगे वेस्टइंडीज रवाना

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण खेला जा रहा है। अबतक इस टूर्नामेंट में कुल 51 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में रोमांच अपने चरम पर रहा है। इसके बाद 1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आगाज होने वाला है।

टीम इंडिया ने इसके लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी है। वहीं टीम में विराट कोहली के रूप में एक और दिग्गज क्रिकेटर मौजूद हैं। इन दोनों को लेकर खबरें आ रही हैं कि ये आईपीएल को बीच में ही छोड़ देंगे। चलिए विस्तार से जानते हैं।

Table of Contents

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

IPL 2024 से लौट जाएंगे रोहित-कोहली

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान बीसीसीआई ने आगामी विश्व कप को ध्यान में रखकर 15 खिलाड़ियों से सजी टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। इसमें आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान मौजूद है। रोहित शर्मा की अगुवाई में यह टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करने वाली है।

वहीं पाकिस्तान के साथ उनका महामुकाबला 9 जून को होने वाला है, जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैंस को रहेगा। इसी बीच सोशल मीडिया के हवाले से बड़ी खबर आई है। टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए भारतीय टीम के दो सबसे दिग्गज खिलाड़ी रोहित और विराट कोहली आईपीएल 2024 के बीच वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेंगे। जाहिर है कि इन दोनों की आईपीएल टीमें क्रमश: मुंबई इंडियंस और आरसीबी प्लेऑफ की दौर से बाहर हो चुकी है।

प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है दोनों की टीमें

आईपीएल 2024 (IPL 2024) की अंक तालिका पर नजर डालें तो विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी इस समय आखिरी पायदान पर मौजूद है। उन्होंने कुल 10 मैच खेले हैं। इनमें से तीन में उन्हें जीत व 7 में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम मुंबई इंडियंस की अगर बात करें तो वह आरसीबी से महज एक स्थान ऊपर 9वें पायदान पर काबिज है। उन्होंने अपने 11 मैचों में से केवल तीन में जीत हासिल की है। वहीं बाकी 8 में इस टीम का शिकस्त मिली है।

हार के बाद रोहित शर्मा सहित इन बल्लेबाजों पर भड़के हार्दिक पांड्या, पोस्ट मैच शो में जमकर निकाली भड़ास

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment