इस आईपीएल सीजन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में शानदार फार्म में नजर आ रहे है। उनका बल्ला आईपीएल के इस सीजन में जमकर रन बरसा रहा है। रोहित ने अभी हाल ही में आईपीएल में अपने कैरियर का 250वां मैच खेला। इस मैच में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए उन्होने दो बड़े रिकार्ड अपने नाम कर लिये है। अब रोहित आईपीएल में मुबई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गये है।
इससे पहले ये रिकार्ड उन्ही की टीम के कोच किरोन पोलार्ड के नाम था। किरोन पोलार्ड ने आईपीएल में 223 छक्के लगाये थे। लेकिन रोहित शर्मा ने उनके इस रिकार्ड को तोड़ने हुए 224 छक्के लगा लिये है।
आईपीएल 2024 का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये रोहित शर्मा के आईपीएल करियर का 250वां मैच है। इस मैच में रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने एक साथ लिस्ट में तो मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने आईपीएल में पूरे किये अपने 6500 रन
रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए वैसे तो सिर्फ 26 रन बनाये। लेकिन इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होने आईपीएल में अपने 6500 रन भी पूरे कर लिये। रोहित शर्मा के अब आईपीएल में 6508 रन हो गये है। आईपीएल में 6500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले वो चौथे खिलाडी बन गये। उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वार्नर ने ही किया है। इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम पहले नम्बर पर आता है जिन्होने आईपीएल में 7000 रनो का आकड़ा पार कर लिया है।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
224 छक्के – रोहित शर्मा223 छक्के – किरोन पोलार्ड
105 छक्के – हार्दिक पांड्या
103 छक्के – ईशान किशन
98 छक्के – सूर्यकुमार यादव
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली – 7624 रन
शिखर धवन – 6769 रन
डेविड वॉर्नर – 6563 रन
रोहित शर्मा – 6508 रन