RR vs GT: आईपीएल 2024 का एक और थ्रिलर मैच, आखिरी गेंद तक चला मुकाबला, इस टीम के हाथ लगी जीत

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

RR vs GT: आईपीएल 2024 में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। हालांकि 10 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया मैच और भी अधिक कांटे की टक्कर का था। आखिरी गेंद तक चले इस मुकाबले को गुजरात की टीम ने तीन विकेटों से अपने नाम कर लिया। GT की इस जीत के हीरो रहे राशिद खान और राहुल तेवतिया, जिन्होंने अंतिम कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ बैटिंग कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया। इस मैच के स्कोरकार्ड पर चलिए एक नजर डालते हैं।

राशिद खान और राहुल तेवतिया ने बदला मैच का रुख

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर था। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने 196 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने आई गुजरात की टीम एक समय अपने 6 विकेट 157 रनों पर गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हालांकि इसके बाद ही मैच का रुख बदल गया।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए राशिद खान और राहुल तेवतिया आए थे। राजस्थान को जीतने के लिए आखिरी तीन ओवर में जीतने के लिए 14 के रन रेट से 42 रन बनाने थे। राशिद ने 11 गेंदों पर 24 और तेवतिया ने 11 गेंदों में 22 रन ठोका। आखिरी गेंद पर जब दो रन चाहिए थे, तब राशिद खान ने आवेश खान की बाहर जाती गेंद पर चौका जड़ अपनी टीम के नाम ये जीत लिख दी।

कुछ ऐसा रहा मैच का स्कोरकार्ड

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 11 अप्रैल को आईपीएल 2024 का मैच नंबर-24 खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस (RR vs GT) एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने आई राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 196 रनों का स्कोर बनाया। संजू सैमसन ने 68 और रियान पराग ने 76 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने शुभमन गिल के 72 रनों की बदौलत आखिरी गेंद पर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।

BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में है इन खिलाड़ियों का नाम, IPL 2024 में नहीं मिल रहा एक भी मौका

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment