IPL 2024 Points Table : IPL में RR का जलवा कायम, ऑरेज कैप की रेस में टॉप पर बरकरार विराट कोहली

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल के इस सीजन राजस्‍थान रॉयल्‍स काफी बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है। इस टीम ने मंगलवार को हुए मैच में आईपीएल के इस सीजन की दूसरे नम्‍बर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच की आखिरी गेंद पर हराकर नम्‍बर वन की अपनी पोजीशन को काफी मजबूत कर लिया है। इस टीम ने अब तक इस सीजन में 7 मैच खेले है जिनमे से सिर्फ एक मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

राजस्‍थान पहले नम्‍बर पर बरकरार

कोलकाता नाइट राइडर्स को नजदीकी मुकाबले में हराकर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल की पॉइट टेबिल पर अपनी नम्‍बर वन की पोजीशन को बरकरार रखा है। इस मैच में जीत के साथ ही राजस्‍थान रायल्‍स के 7 मैचो में 12 अंक हो गये है। इस टीम के बाद कोलकाता का नम्‍बर आता है। कोलकाता ने अब तक 6 मैच खेले है जिनमे से 4 मैचो में इस टीम को जीत और 2 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के आईपीएल की पॉइट टेबिल में 8 अंक है और वो इस वक्‍त दूसरे नम्‍बर पर काबिज है।
आईपीएल की पाइंट टेबिल पर तीसरे नम्‍बर पर धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्स है। चेन्‍नई ने भी कोलकाता की तरह ही इस सीजन में अपने 6 में से 4 मैच जीते है लेकिन रनरेट के मामले में ये कोलकाता से पीछे होने के कारण तीसरे नम्‍बर है।

चौथे नम्‍बर पर सनराइजर्स हैदराबाद का नम्‍बर आता है। हैदराबाद के भी इन दोनो टीमो की तरह 8 अंक है लेकिन रनरेट के चलते ये टीम इस वक्‍त चौथे नम्‍बर पर है।
आईपीएल मे अब तक जो जितने मैच हुए है। उनमे सबसे खराब प्रर्दशन आरसीबी का रहा है। ये टीम अब तक केवल 1 मैच जीत पाई है। सबसे खराब प्रर्दशन के चलते ये टीम आईपीएल की पॉइट टेबिल पर सबसे नीचे है। इस टीम का प्‍लेऑफ में खेलना अब लगभग असभंव हो गया है।

ऑरेज कैप की रेस सबसे आगे है विराट कोहली

अगर ऑरेंज कैप की बात करे तो आरसीबी भले ही बहुत खराब प्रर्दशन कर रही है लेकिन ऑरेज कैप के मामले में विराट कोहली इस वक्‍त टॉप पर है। विराट कोहली के बल्‍ले से इस सीजन जमकर रन बरस रहे है लेकिन उनकी उनका बिल्‍कुल भी साथ ना देते हुए दिखाई दे रही है। ऑरेज कैप की रेस में दूसरे नम्‍बर पर राजस्‍थान रायल्‍स के रियान पराग है। रियान पराग के बाद केकेआर के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नारायण का नम्‍बर आता है। नारायण आईपीएल के इस सीजन में एक शतक भी लगा चुके है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

IPL Points Table 2024

RankTeamsMatWLNR(No Result)Pts.NRR
1Rajasthan Royals7610120.677
2Kolkata Knight Riders642081.399
3Chennai Super Kings642080.726
4Sunrisers Hyderabad642080.502
5Lucknow Super Giants633060.038
6Gujarat Titans63306-0.637
7Punjab Kings62404-0.218
8Mumbai Indians62404-0.234
9Delhi Capitals62404-0.975
10Royal Challengers Bengaluru71602-1.185

ये भी पढ़े-जानें किस नेक मकसद के लिए ये IPL टीमें हर साल पहनती हैं स्पेशल जर्सीक्या देश से बढ़कर है हार्दिक के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट? चोटिल होकर भी IPL खेल रहे हैं मुंबई के कप्तान!

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment