चेन्नई सुपरकिंग्स की नये हिटर समीर रिजवी अपने पहले ही मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगातार देश भर में फेमस हो गये। समीर रिजवी ने ये छक्का राशिद खान की गेंद पर लगाया था। यही वजह रही है कि देश भर में समीर रिजवी की बल्लेबाजी को लेकर चर्चा होने लगी। समीर ने अपने पहले मैच में ही राशिद खान के खिलाफ दो छक्के लगाकर अपने इरादे जता दिये है। क्रिकेट जगत के कई एक्सपर्ट अभी से ही समीर रिजवी की तुलना सुरेश रैना से करने लगे है।
सिक्स लगाने के लिए अलग से प्रेक्टिस करते है समीर रिजवी
समीर रिजवी के कोच उनके मामा तनखीब अख्तर है। समीर के कोच तनखीब अख्तर ने मीडिया से बात करते हुए बताया जब समीर 5 साल के ही थे तभी उन्हे समझ आ गया था कि उनका भांजे के पास काफी टैलेंट है। कोच तनखीब अख्तर ने समीर रिजवी को लेकर बताया कि समीर बचपन से मेहनती रहे है।
वो बचपन से सिक्स लगाने के लिए स्पेशल प्रेक्टिस किया करते थे। समीर बचपन से उनके साथ क्रिकेट की प्रेक्टिस कर रहे है। एक दिन जब वो समीर को कैच की प्रैक्टिस करवा रहे थे, तो उन्होने देखा कि समीर ने अपने से दूर जाती गेंद को डाइव लगाकर पकड़ा। तब से ही उन्हे लग गया था कि समीर में एक्स्ट्राऑर्डिनरी टैलैंट है। वह घर पर दीवार पर बॉल मारकर कैच करता रहता था। अकादमी से लौटने के बाद भी उसके हाथ में हमेशा बैट और बॉल रहता था।
आपको बता दे कि आज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच है। पिछले मैच में टीम से बाहर रहने वाले समीर रिजवी को इस मैच में मौका मिलने की पूरी संभावना है।
ये भी पढ़े- RR vs RCB, IPL 2024: आज दोनो टीम की ये रह सकती है playing 11 team
Orange Cap IPL: शुभमन गिल और सुदर्शन भी शामिल, विराट कोहली टॉप पर!