Sanju Samson : बीते दिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 200 से ऊपर का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था।
इसके जवाब में एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान शायद लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हो जाएगी। हालांकि तभी एक ऐसी घटना हुआ, जिससे मैच का रुख ही पलट गया। यही नहीं, मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर जुर्माना भी लगा है।
Sanju Samson पर लगा जुर्माना
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया मैच कुछ अच्छा नहीं गुजरा। उनकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान संजू की अंपायर के साथ भी भारी बहस हो गई थी। इसके चलते मुकाबले के बाद 29 वर्षीय प्लेयर पर बीसीसीआई ने सख्त रवैया अपनाया। अंपायर के निर्णय पर असहमति जताने के आरोप में भारतीय खिलाड़ी पर 30 फिसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।
जानें क्या थी थी पूरी घटना
दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में बीते दिन मैच नंबर-56 में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 221 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान की ओर से संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बेहतरीन पारी खेली। हालांकि वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए। दरअसल पारी का 16वां ओवर चल रहा था। मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे।
संजू 45 बॉल पर 86 रन बनाकर स्ट्राइक पर मौजूद थे। राजस्थान को अभी भी जीत के लिए 27 गेंदों में 60 रन चाहिए थे। ओवर की चौथी गेंद पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारने का प्रयास किया। वहां फील्डिंग कर रहे शे होप ने गजब की चपलता का परिचय देते हुए गेंद को लपक लिया। हालांकि उनका पांव सीमा रेखा के काफी करीब था। रिप्ले में कुछ साफ नहीं दिख रहा था। थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दिया।
WATCH: संजू सैमसन को आउट देने पर मचा बवाल, मैदान पर अंपायर से भिड़े राजस्थान के कप्तान