आईपीएल के एक नजदीकी मुकाबले में किंग खान की टीम केकेआर भले ही बटलर की वजह से राजस्थान से हार गई। लेकिन मैच के बाद किंग खान ने कुछ ऐसा किया जिसने उन्हे बाजीगर बना दिया। मैच के बाद जिस बटलर ने किंग खान की टीम को हराया उसकी बटलर को किंग खान ने अपने गले से लगा लिया। शाहरूख खान और बटलर का ये वीडियो इन्टरने पर काफी ज्यादा वाइरल भी हो रहा है।
हार के बाद बटलर से गले मिले शाहरूख
केकेआर और राजस्थान रायल्स के बीच आईपीएल का ये मैच काफी काटे का मुकाबला रहा है। एक समय ये मैच केकेआर ने लगभग जीत लिया था। राजस्थान बटलर को छोड़कर लगभग सभी बल्लेबाज आउट हो गये थे। एक समय तो टीम का स्कोर 112 रनो पर 6 विकेट था। लेकिन उसके बाद जो बटलर ने धमाल मचाना शुरू किया। उसने मैच को राजस्थान रायल्स की तरफ मोड़ दिया। शुरूआत में बेहद धीमा खेलने वाले बटलर अन्तिम ओवरो ने अन्तिम ओवरो में काफी तेजी से रन बनाये। बटलर ने आखिरी 5 ओवरो में मैच का रूख पूरी तरह से पलट दिया।
एक समय लगभग असभंव सी नजर आ रही राजस्थान की जीत को उन्होने मैच की आखिरी गेंद पर संभव बना दिया। बटलर ने आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जिताकर केकेआर के मालिक शाहरूख खान के जोश को ठंडा कर दिया। केकेआर को इस मैच में 2 विकेट से हार नसीब हुई।
इस मैच के खत्म होने के बाद केकेआर खुद मैदान में आये और उन्होने बटलर से गले मिलकर उन्हे इस मैच के जीतने की और उनकी पारी की बधाई दी। इस दौरान शाहरूख अपनी टीम के हार के दुख को भूलकर मुस्कुराते हुए नजर आये। शाहरूख खान इससे पहले भी मैदान में आकर दूसरे टीम के खिलाडियो की हौसला अफजाई कर चुके है।
आपको बता दे कि टारगेट का पीछा करते जोस बटलर इससे पहले ही इस तरह का कारनामा कर चुके है। आईपीएल में किसी बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए ये उनका तीसरा शतक है। लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने टीम को जिताने के मामले में वो चेजिग मास्टर कहे जाने वाले कोहली से भी आगे है। कोहली ने आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए दो बार शतक लगाया है। वही जोस बटलर ये तीन बार कर चुके ह।
ये भी पढ़े-
जानें किस नेक मकसद के लिए ये IPL टीमें हर साल पहनती हैं स्पेशल जर्सीक्या देश से बढ़कर है हार्दिक के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट? चोटिल होकर भी IPL खेल रहे हैं मुंबई के कप्तान!