इंडियन प्रीमियर लीग के कल के मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 199 रन का टारगेट चेज करके हरा दिया। इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 199 रनो का टारगेट पंजाब की टीम को दिया था। पंजाब ने इस टारगेट को 7 विकेट गवाकर हासिल कर लिया। आईपीएल के इतिहास में ये पहला मौका है जब पंजाब ने 200 रनो का टारगेट अचीव किया हो।
पंजाब के कप्तान शिखर धवन 40वी बार हुए हुए बोल्ड
आईपीएल के इस सीजन में पंजाब के कप्तान आउट आफ फार्म दिखाई दे रहे है। पिछले कई मैचो से रनो के लिए स्ट्रगल कर रहे शिखर धवन इस मैच में भी कुछ खास कमाल नही कर सके। शिखर धवन को 1 रन के स्कोर पर गुजरात के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया। आईपीएल में ये 40वा मौका था जब शिखर धवन क्लीन बोल्ड हुये हो।
- पंजाब किंग्स ने गुजरात के खिलाफ के हासिल किया 199 रनो का टारगेट
- रिकार्ड 40वी बार क्लीन बोल्ड हुए शिखर धवन
- साई सुर्दशन बने इस आईपीएल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
- शुभमन गिल ने खेली 89 रनो की कप्तानी पारी
साई सुर्दशन बने सबसे इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुर्दशन इस आईपीएल के सीजन में बेहतरीन फार्म में चल रहे है। उन्होने इस मैच में 33 रनो की शानदार पारी खेली। साई इस आईपीएल सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये है।
खराब फिल्डिग के कारण हारी गुजरात
गुजरात ने इस मैच में शुभमन गिल की शानदार 89 रनो की पारी की बदौलत 199 रनो का विशाल स्कोर खडा किया था। इस स्कोर पीछा करते हुए पंजाब की टीम को शुरूआत में ही शिखर धवन के रूप में काफी तगड़ा झटका लगा था। लेकिन इसके बावजूद भी गुजरात की टीम ये मैच हार गई। इसकी एक बहुत बड़ी वजह गुजरात की फिल्डिग भी रही। गुजरात के खिलाडियो ने इस मैच में 3 कैच छोड़े। अगर गुजरात की टीम इस मैच में अच्छी फिल्डिग करती तो ये टीम इस मैच को काफी आसानी से जीत सकती थी।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं:-
- IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स का फैसला गलत, डीआरएस नहीं लेने से नरेन को मिला जीवनदान, पंत ने भी 6 बाउंड्री लगाकर किया कमाल!
- स्पोर्ट अपडेट में Rishabh Pant को लेकर हो रहा है बवाल, पोंटिंग-गांगुली को किया गया बेहद ट्रोल, फैंस बोले- यकीन नहीं हो रहा….
- फिर से शुरू हो सकती है T20 चैंपियंस लीग, आईपीएल की टीमें भी लेंगी हिस्सा
- IPL 2024: ऋषभ पन्त बने क्रिकेट की दुनिया के बाजीगर, किंग खान ने गले लगाकर किया मोटिवेट