MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स अब आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों के बीच प्वॉइंट्स टेबल में महज एक स्थान का ही फर्क है। ऐसे में जहां एक और सीएसके दो अंक हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत करने को देखेगी, लखनऊ की कोशिश चेन्नई से आगे निकलने की होगी।
इस मैच से पूर्व सीएसके के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) और समीर रिज्वी के बीच छक्के लगाने की होड़ मची हुई है।
MS Dhoni और रिज्वी के बीच छक्के लगाने की होड़
मैदान पर भले ही एक टीम एकजुट होकर विपक्षी टीम का सामना करती हो, कई बार मैदान के बाहर टीम के ही खिलाड़ियों में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ जाती है। कुछ ऐसा ही नज़ारा लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स के अभ्यास सत्र के दौरान देखने को मिला। इस दौरान टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और पहला सीजन खेल रहे युवा समीर रिज्वी नेट्स में छक्के लगाते दिखे।
दरअसल सीएसकी ने अपने ऑफिशियल एक्स यानि ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। इसमें धोनी (MS Dhoni) और 20 वर्षीय युवा समीर रिज्वी लगातार गेंदों पर छक्के लगाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है मानो दोनों खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा छक्के लगाने की प्रतियोगिता हो रही हो। फैंस को ये काफी पसंद आ रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
लखनऊ के खिलाफ सीएसके का पलड़ा भारी
आईपीएल 2024 का मैच नंबर-39 सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच की अगर बात करें तो चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम यानि चेपॉक का मैदान इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करने वाला है। घरेलू मैदान होने के चलते चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थितियों पर गौर करें तो सीएसके 7 मैचों में 4 जीत और 3 हार सहित कुल 8 अंक लेकर टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ की टीम के भी इतने ही अंक हैं। नेट रन रेट के चलते वह पांचवे नंबर पर हैं।