SRH vs PBKS : रोमाचंक मुकाबले में SRH ने PBKS को 2 रनो से हराया, नीतीश ने लगाई शानदार फिफ्टी

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

आईपीएल के इस सीजन के 23 वे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स इलेवन को 2 रनो से हरा दिया। ये हैदराबाद की तीसरी जीत है। हैदराबाद की इस जीत के हीरो रहे नीतीश कुमार रेड्डी। नीतीश ने इस मैच में शानदार 37 गेंदा में 64 रन बनाये

रोमांचक मुकाबले में दो रन से जीती हैदराबाद

इस मैच में पंजाब के कप्‍तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया। मैच के शुरूआत से ही हैदराबाद के बल्‍लेबाज पंजाब के गेंदबाजो के सामने सघर्ष करते हुए नजर आये। पहले ही ओवर में हैदराबाद टीम के ओपनर ट्रेविस हेड को एक जीवनदान भी मिला। लेकिन वो इस जीवनदान का कुछ खास फायदा नही उठा पाये।

ट्रेविस को पंजाब के गेदबाज अर्शदीप सिंह ने शिखर धवन के हाथो कैच आउट करा दिया। ट्रेविस के आउट होने के आये एडन मारक्रम इस मैच में आते ही अर्शदीप का शिकार बन गये। अर्शदीप की एक स्विग गेंद को खेलने के चक्‍कर में वो विकेट कीपर के हाथ में आसान कैच दे बैठे।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

हैदराबाद की तरफ से नीतीश कुमार रेड्डी ने सकंटमोचक की भूमिका निभाई। टीम के इस नये बल्‍लेबाज ने अपने आईपीएल कैरियर का पहली फिफ्टी लगाई। अपनी पारी के दौरान उन्‍होने कई शानदार शॉट खेले। नीतीश के अलावा हैदराबाद टीम के अटैकिंग बल्‍लेबाज अब्‍दुल समद ने भी 25 रनो की एक तेज पारी खेली। इन दोनो की इस शानदार बल्‍लेबाजी के चलते हैदराबाद की टीम 182 रनो को बनाने में सफल हो गई।

हैदराबाद टीम के 182 रनो के जवाब में पंजाब की टीम की शुरूआत भी काफी खराब रही है। इस टीम के ओपनर बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो बिना खाता खोले जीरो रन पर आउट हो गये। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने prabhsimran singh भी इस मैच में कुछ कमाल नही कर सकते और 4 रन बनाकर आउट हो गये।

इस मैच के आखिरी ओवर में पंजाब की तरफ से शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने काफी बेहतरीन खिलाया। शशांक ने इस मैच में 46 और आशुतोष ने 33 रन बनाये।

ये भी पढ़े- 
RR vs RCB, IPL 2024: आज दोनो टीम की ये रह सकती है playing 11 team
Orange Cap IPL: शुभमन गिल और सुदर्शन भी शामिल, विराट कोहली टॉप पर!
IPL points table : विराट कोहली Orange cap की रेस में सबसे आगे, राजस्‍थान रॉयल्‍स points table में टॉप पर

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment