सुनील नरेन ने बनाया कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड, IPL इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बने

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

बीते 16 अप्रैल को आईपीएल 2024 का सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक देखा गया। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ हुआ था। राजस्थान की टीम ने महज 2 विकेटों से मैच को जीत लिया। मैच नंबर-31 में कई कीर्तिमान बने व कई ध्वस्त हुए। केकेआर की ओर से सुनिल नरेन (Sunil Narine) ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो आईपीएल इतिहास में पहले किसी ने नहीं बनाया था। ये कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए। चलिए जानते हैं, वो कारनामा क्या है।

Sunil Narine के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ

आईपीएल 2024 के मैच नंबर-31 में केकेआर और राजस्थान की भिड़ंत हुई थी। इस दौरान केकेआर के सीनियर क्रिकेटर सुनिल नरेन (Sunil Narine) के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल कोलकाता की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई थी। उनकी ओर से पारी की शुरुआत करने आए नरेन ने शानदार शतक ठोका।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

अपनी करिश्माई गेंदबाजी के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के इस पूर्व खिलाड़ी ने 56 गेंदों में 13 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 109 रन ठोके। इसके अलावा सुनिल नरेन (Sunil Narine) ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। साथ ही उन्होंने हर्षित राणा की गेंद पर संजू सैमसन का कैच भी लपका। एक आईपीएल मैच में शतक बनाने, विकेट चटकाने और कैच लेने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए।

केकेआर को मिली करारी शिकस्त

कोलकाता में स्थित ईडेन गार्डन्स के मैदान पर राजस्थान और केकेआर मुकाबला करने उतरी थी। टॉस जीतकर राजस्तान ने पहले बॉलिंग चुनी थी। पहले बैटिंग के लिए आई केकेआर ने 20 ओवर में 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। सुनिल नरेन (Sunil Narine) ने शतकीय पारी खेली थी। इसके जवाब में राजस्थान एक समय 121 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। तभी सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने 60 गेंदों में 107 रन ठोककर अपनी टीम को जीत दिला दी।

भारत के लिए विकेटकीपर की समस्या हुई दूर, दिनेश कार्तिक का टी20 वर्ल्ड कप के लिए कटेगा टिकट!

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment