सुनिल नरेन (Sunil Narine) का आईपीएल 2024 काफी शानदार जा रहा है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाया हुआ है। पिछले दिनों राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने पारी की शुरुआत करते हुए शानदार शतक ठोक दिया। उनसे मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में होने, गौतम गंभीर के सपोर्ट और आगामी टी20 विश्व कप 2024 में संन्यास से वापस लौटने जैसे कई सवाल पूछे गए। इनपर उन्होंने क्या कहा, चलिए जान लेते हैं।
Sunil Narine ने गौतम गंभीर की तारीफों के बांधे पुल
जब से गौतम गंभीर केकेआर के मेंटर बने हैं, तब से केकेआर का इस सीजन में प्रदर्शन काफी कमाल का रहा है। अब तक खेले गए 6 मैचों में से इस टीम के 4 जीते हैं। जबकि केवल दो मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। गंभीर की सबसे खास बात ये है कि वह खिलाड़ियों को अपने तरीके से खेलने की आजादी देते हैं।
सुनिल नरेन (Sunil Narine) जो केवल गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, उनसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ओपनिंग करवाया। उनका यह प्रयोग सफल भी रहा। नरेन ने राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद कहा,
“(सीजन की शुरुआत में अगर किसी ने उन्हें बताया होता कि वह ऑरेंज कैप की दौड़ में होंगे) तो मैंने इसे मजाक के रूप में लिया होता क्योंकि मैंने इतने लंबे समय से ओपनिंग नहीं की है या बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं किया है। पिछले वर्ष जीजी (गंभीर) के वापस आने से, उन्होंने मुझे आत्मविश्वास और आश्वासन दिया कि मैं बल्लेबाजी की शुरुआत करूंगा।”
“(मानसिकता) मेरा काम सिर्फ वहां जाना है और एक अच्छी शुरुआत देने की कोशिश करना है। स्थिति चाहे जो भी हो, फिर भी शॉट खेलना जारी रखना। क्योंकि यदि आप पावरप्ले में डॉट गेंदों का सामना करने की कोशिश करते हैं, तो यह आपको आखिर में नुकसान पहुंचा सकता है। तो बस मैं वहां जाता हूं और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने का प्रयास करता हूं।”
संन्यास से वापस लौटने को लेकर दिया ये बयान
आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए कुल 6 मुकाबलों में सुनिल नरेन (Sunil Narine) ने 187.76 के स्ट्राइक रेट से 276 रन ठोके हैं। इस दौरान उनका 146 का रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्होंने 109 रनों की पारी खेली। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी की अगर बात करें तो इस खिलाड़ी ने 7 विकेट चटकाए हैं।
पिछले दिनों वेस्टइंडीज के ही पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटरी कर रहे सैमुअल बद्री ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नरेन के संन्यास से वापस लौटने पर सवाल पूछा था। इसपर उन्होंने कहा था, “मैं इसे घर से देखूंगा, बद्री,”। वहीं राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद जब उनसे दुबारा इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “हमें देखना होगा भविष्य में क्या होने वाला है।”
भारत के लिए विकेटकीपर की समस्या हुई दूर, दिनेश कार्तिक का टी20 वर्ल्ड कप के लिए कटेगा टिकट!