आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंंस आखिरकार जीत के ट्रेक पर लौट आई आई है। अभी हाल ही में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। मुंबई की इस जीत में सूर्यकुमार यादव का काफी अहम योगदान रहा। सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। ये आईपीएल में सूर्य का दूसरा शतक था इस मैच में सूर्यकुमार एक ऐसा कारनामा भी कर दिया है जो आईपीएल में इससे पहले कोई भी बल्लेबाज नही कर पाया है।
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में रच दिया इतिहास
सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 51 गेंदो पर 102 रनो की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सूर्य ने 12 चौके और 6 छक्के लगाये। सूर्य को उनकी इस पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने एक खास रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया।
सूर्यकुमार यादव आईपीएल के ऐसे इकलौते बल्लेबाज बन गये है जिन्होने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सफल रेन चेज करते हुए शतक लगाया। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीकर पाया है। सूर्य कुमार से पहले बेन स्टोक्स ने साल 2017 में और मिलर ने साल 2013 में रन चेज के दौरान शतक लगाया है। मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली, सूर्या ने 51 गेंद पर 102 रन की पारी खेली, अपनी पारी में सू्र्या ने 12 चौके और 6 छक्के लगाए. सूर्या को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है. बता दें कि शतक लगाकर सूर्या ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, सूर्या आईपीएल इतिहास में इकलौते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम चौथे या उससे निचले क्रमपर बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेज के दौरान शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
इससे पहले किसी भी भारतीय बैटरों ने आईपीएल में ऐसा कारनामा नहीं किया था. वैसे, बेन स्टोक्स ने साल 2017 में और डेविड मिलर ने साल 2013 में रन चेज के दौरान शानदार शतक लगाने का कमाल किया था.
इसके अलावा सूर्या T-20 में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ 5 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं इस मामले में शुभमन गिल ने 4 शतक 200 के ज्यादा के स्ट्राइक के साथ लगाने में सफलता हासिल की है.
IPL 2024 : वर्ल्ड कप में अपने रिटायरमेंट वापस लेने को लेकर सुनील नरेन कह दी ये अहम बात
क्या अगला IPL भी खेलने वाले है Dhoni, सुरेश रैना ने कर दिया ये अहम खुलासा!