आईसीसी के वनडे के वर्ल्ड में ट्राफी के एकदम पास पहुंचकर फाइनल में हारने वाली टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप टी-20 के लिए एकदम तैयार है। टीम इंडिया के साथ पूरा देश इस वर्ल्ड कप का इन्तेजार कर रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होने वाला है।
इस वर्ल्ड में इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 19 जून को होना है जिसपर दुनिया भर की नजरे है। ये मैच न्यूयार्क में खेला जाने वाला है। इस मैच के सभी टिकट अभी से बिक गये है। कुछ टिकट ब्लैक में मिल जरूर रहे है लेकिन उनके दामो के बारे में सुनकर आप हैरान रह जाओगे।
1.86 करोड़ में बिक रहा है एक टिकट
- इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 वर्ल्ड मैच ने तोडा रिकार्ड
- इस मैच के एक टिकट की कीमत 1.86 करोड रूपये
- 19 जून को न्यूयार्क में खेला जायेगा ये मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को अगर आपको लाइव स्टेडियम में जाकर देखना है तो अब आपको 1.86 करोड़ रूपये खर्च करने पड़ेगे। जी हॉ आपने बिल्कुल सही सुना। इस मैच के टिकटो को लेकर जो रिपोर्ट आ रही है उस रिपोर्ट के अनुसार इस मैचे का टिकट ब्लैक में 1.86 रूपये का बिक रहा है।
ऋषभ पंत ने की क्रिकेट के मैदान में वापसी, पहले ही मैच में जमाया रंग
इस मैच के टिकट बिक्री को लेकर जो आधिकारिक तौर पर सूचना आ रही है उसके अनुसार इस मैच के टिकट की शुरूआती कीमत सिर्फ 497 रूपये थी। लेकिन वो सभी टिकट अब बिक चुके है। इसके बाद स्टैडर्ड कैटेगरी के टिकटो की बारी आती है जिसके टिकट की कीमत 14 हजार रूपये थी। लेकिन ये सभी टिकट खरीदे जा चुके है जिन्हे लाखे करोडो में बेचा जा रहा है।
टिकट आधिकारिक कीमत वेबसाइट पर कीमत
- स्टैंडर्ड कैटेगिरी 14.500 रुपए 1.04 लाख रुपए
- स्टैंडर्ड प्लस 24 हजार रुपए 41 लाख रुपए
- प्रीमियम 33 हजार रुपए 1.84 करोड़ रुपए