टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब कुछ ही समय रह गया है। इस वर्ल्ड कप के लिए अभी हाल ही में टीम इंडिया ने अपने 15 खिलाडियो का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के अलावा अब आस्ट्रेलिया भी ऐसी टीम बन गई है जिसने इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आस्ट्रेलिया ने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसे कई खिलाडियो को सिलेक्ट किया है जो 2023 में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे।
मिचेल मार्श बने आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम के कप्तान
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श को टीम की कमान सौपी गई है। इस बार मिचेल मार्श को आस्ट्रेलिया की टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। आस्ट्रेलिया ने अपनी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम में ऐसे कई खिलाडियो को सिलेक्ट किया है जो इस वक्त आईपीएल में शानदार प्रर्दशन कर रहे है।
आस्ट्रेलिया ने अपनी टी-20 टीम में ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे अटैकिंंग क्रिकेट खेलने वालो खिलाडियो को मौका दिया है। इसके अलावा इस टीम में आस्ट्रेलिया को 2023 में वर्ल्ड कप जिताने वाले पैट कमिंस को भी मौका दिया है। आपको बता दे कि पैट कमिंस इन दिनो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कमाल सभांल रहे है।
आस्ट्रेलिया की तरफ से टी-20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी खेलते हुए नजर आयेगे। ग्रीन आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेल रहे है। 2021 में जब टी-20 वर्ल्ड कप हुआ था तो आस्ट्रेलिया की टीम ही वर्ल्ड चैपियन बनी थी। आस्ट्रेलिया ने अभी कुछ महीने पहले वनडे वर्ल्डकप जीता था। ऐसे में इस टीम को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, एस्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा.
ये भी पढ़े-
जानें किस नेक मकसद के लिए ये IPL टीमें हर साल पहनती हैं स्पेशल जर्सी
क्या देश से बढ़कर है हार्दिक के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट? चोटिल होकर भी IPL खेल रहे हैं मुंबई के कप्तान!