1 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की शुरुआत होने जा रही है। अमेरिका और वेस्टइंडीज इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले हैं। इस बार यह टूर्नामेंट और भी खास होने वाला है क्योंकि पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टीम इंडिया (Team India) के पास सालों बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का एक और मौका रहेगा। हालांकि ऐसा कर दिखाने के लिए उन्हें दो बड़े नामों की जगह, युवा खिलाड़ियों को मौका देना पड़ेगा। वो खिलाड़ी कौन हैं, चलिए विस्तार से इस लेख में जानते हैं।
T20 World Cup में नहीं बनती इन दोनों की जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में भारतीय टीम ग्रुप ए में मौजूद है। उनके अलावा आयरलैंड, यूएसए, कनाडा और पाकिस्तान इसका हिस्सा हैं। भारत पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। वहीं पाकिस्तान के साथ उनका महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए अभी बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। दो ऐसे नाम हैं जिनकी आगामी विश्व कप की टीम में जगह नहीं बनती है।
इसमें पहले नाम वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अकेले दम पर विरोधी टीम की बखियां उधेड़ने का माद्दा रखता है। हालांकि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट में उनके स्ट्राइक रेट पर काफी बात होती है। जब भी तेज गति से रन बनाने की बारी आती है, तब विराट थोड़े संघर्ष करते नजर आते हैं। उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के हकदार नहीं लगते। उनका आईपीएल 2024 बेहद खराब जा रहा है।
युवा खिलाड़ियों को देना चाहिए टीम में मौका
भारतीय टीम पिछले कई टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) के सेमीफाइनल व फाइनल तक पहुंची है। हालांकि वह 2007 के बाद एक भी बार यह टूर्नामेंट जीतने में नाकाम रही है। दरअसल उन्हें टीम में कुछ युवा व बेखौफ प्लेयर्स को मौका देना चाहिए। इनपर किसी तरह का दबाव नहीं होता और वह खुलकर सामने वाली टीम के ऊपर प्रहार कर पाते हैं। ऐसे में आगामी विश्व कप में टीम मैनेजमेंट को विराट कोहली व हार्दिक पांड्या के स्थान पर यंगस्टर्स को अधिक तवज्जो देनी चाहिए।
आईपीएल 2024 के दौरान युवा बल्लेबाज रियान पराग ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया। सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मौजूद इस खिलाड़ी ने इस सीजन में कई लगातार विस्फोटक पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। उन्हें कोहली के स्थान पर वर्ल्ड कप टीम में रखा जा सकता है। वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे हार्दिक को रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल के 17वें संस्करण में यह धुरंधर अपने बल्ले से तबाही मचा रहा है।