T20 World Cup 2024 : ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुजरात टाइटंस को छोड़ मुंबई इंडियंस में शामिल होने और फिर इस टीम के कप्तान बनने के चलते 30 वर्षीय खिलाड़ी को भारी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है।
इसका असर हार्दिक के व्यक्तिगत प्रदर्शन के ऊपर पर भी पड़ा है। आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले खराब फॉर्म उन्हें भारतीय टीम से बाहर करवा सकता है। गौरतलब है कि ये खिलाड़ी अभी तक अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं।
Hardik Pandya के लिए खराब गुजरा है ये सीजन
मुंबई इंडियंस के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से काफी निराश किया है। हालांकि उनके पास कई मौके थे, जहां वह अच्छी पारियां खेलकर सबको प्रभावित कर सकते थे। ऐसा करने में वह अबतक असफल रहे हैं।
हार्दिक (Hardik Pandya) के इस सीजन में प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उन्होंने अबतक कुल 8 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 21.57 की खराब औसत से केवल 151 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 142.45 का ही रहा है। दूसरी ओर गेंदबाजी में भी स्टार ऑलराउंडर ने 4 ही विकेट चटकाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से हो सकते हैं बाहर
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चयन से जुड़ी एक बड़ी खबर आई। दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने यह दावा किया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को स्पष्ट निर्देश दिए कि उनका विश्व कप में चयन तभी होगा, जब वह आईपीएल 2024 में गेंदबाजी करेंगे। केवल बल्लेबाजी के लिए खिलाना हो, तो शिवम दुबे उनसे बेहतर विकल्प मालूम पड़ रहे हैं। आईपीएल 2024 में दुबे ने अबतक 8 मैचों में 311 रन बनाए हैं।