DC vs MI WPL 2024 : WPL में आज टॉप की दो टीमो के बीच होगी टक्‍कर, देखे आंकडे

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

WPL का सीजन 2 अब अपने काफी दिलचस्‍ब मुकाम पर पहुंच गया है। इस लीग के लगभग आधे मैच खत्‍म हो चुके है। लेकिन अब तक किसी भी टीम को कोई खास लीड नही मिल पाई है। अब ये लीग उस दौर में पहुंच चुकी है। जहा से अब इस लीग की टीमे दोबारा से एक दूसरे से टकराने वाली है।

इस लीग में अब दो टॉप की टीमे मुबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स एक दूसरे से टकराने वाली है। ये टकराव काफी दिलचस्‍ब होने वाला है क्‍योकि ये दोनो ही टीमे अपनी पूरी लय में नजर आ रही है।

Table of Contents

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

दिल्‍ली के अरूण जेटली स्‍टेडियम में होगा

महिला प्रीमियर लीग अब चेन्‍नई से निकलकर दिल्‍ली में आ जायेगी। इस लीग के अब बाकी के बचे मैच दिल्‍ली में ही खेले जायेगे। दिल्‍ली के अरूण जेटली स्‍टेडियम में डब्‍लूपीएल सीजन 2 का 12 मुकाबला आज खेला जायेगा। ये एक हॉइवोल्‍टेज मुकाबले होने वाला है। इसको हम हाई वोल्‍टेज मुकाबला इसलिए कह रहे है क्‍योकि इस मुकाबले में दिल्‍ली की टीम मुबई की टीम से भिड़ने वाली है। ये दोनो टीमे डब्‍लूपीएल की दो सबसे ज्‍यादा मजबूत टीमे है।

हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियन्‍स की टीम पिछले सीजन की विजेता टीम है जबकि मैग लैनिंग की दिल्‍ली कैपिटल्‍स इस सीजन में अपने पूरे लय में नजर आ रही है। ये टीम पिछले सीजन में भी उपविजेता रही है।

इस सीजन के पहले मैच में जब इन दोनो के बीच टक्‍कर हुई थी। तब भी मैच लगभग बराबरी पर खत्‍म हुआ था। हालाकि इस मैच में सजना ने आखिरी ओवर में छक्‍का मारकर मुंबई को जिता दिया था। लेकिन उस आखिरी गेंद से पहले इस मैच में इन दोनो के बीच काफी दिलचस्‍ब टक्‍कर देखने को मिली थी।

MI vs DC WPL head to head stats

  • Matches: 4
  • DC Won: 1
  • MI Won: 3
  • DC Won Batting First: 0
  • MI Won Batting First: 0
  • DC Won Chasing: 1
  • MI Won Chasing: 3
  • Highest Total for DC vs MI: 171/5
  • Highest Total for MI vs DC: 173/6
  • Lowest Total for DC vs MI: 105
  • Lowest Total for MI vs DC: 109/8

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment