ये हैं वो खिलाड़ी जिन्होंने IPL में ठोके सबसे ज्यादा शतक, मगर टीम को हर मैच में मिली पराजय

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

बीते दिनों आईपीएल 2024 (IPL) में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। सीएसके और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस मैच को लखनऊ ने 3 गेंद रहते जीत लिया।

चेन्नई की ओर से इस मैच में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना दूसरा शतक ठोका। हालांकि पहली बार की तरह दूसरी बार भी उनके शतक के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ वह टीम की हार में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।

Table of Contents

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

ऋतुराज का नाम IPL के शर्मनाक रिकॉर्ड में शामिल

आईपीएल 2024 में अब तक ऋतुराज गायकवाड़ अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच नंबर-39 में इस युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरा आईपीएल (IPL) शतक ठोका। 27 वर्षीय प्लेयर ने 60 गेंदों में 108 रन ठोके। इसके बावजूद उनकी टीम हार गई। इससे पहले जब उन्होंने पहला शतक लगाया था, तब भी सीएसके जीत नहीं सकी थी।

टीम की हार में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले संजू सैमसन के भी दो शतक हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स को हार मिली। हाशिम अमला के भी दो शतक पर पानी फिर गया था, जब उनकी टीम पंजाब किंग्स को हार मिली थी। पहले पर विराट कोहली तीन शतक के साथ मौजूद हैं। आरसीबी को इन तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी थी।

सीएसके को मिली IPL 2024 में करारी शिकस्त

एम चिदंबरम स्टेडियम में 24 अप्रैल को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने 210 रनों का स्कोर खड़ा किया। उनकी ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक लगाया। शिवम दुबे ने भी 27 गेंदों में 66 रन ठोके। जवाब में एक समय लग रहा था कि लखनऊ की टीम आसानी से यह मैच हार जाएगा। हालांकि तभी मार्कस स्टॉइनिस ने 63 गेंदों पर 124 रन ठोक अपनी टीम को 6 विकेटों से रोमांचक जीत दिला दी।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment