BCCI के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में है इन खिलाड़ियों का नाम, IPL 2024 में नहीं मिल रहा एक भी मौका

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

भारत में खेले जा रहे आईपीएल 2024 (IPL 2024) का खुमार तमाम क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब तक इस सीजन कई रोमांचक व सांसे रोक देने वाला मैच देखने को मिले हैं। इसके अलावा देश-विदेश के कई धाकड़ क्रिकेटरों का जलवा इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में देखने को मिल रहा है। हालांकि कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका नाम बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में तो है, मगर उन्हें आईपीएल 17 में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। चलिए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

IPL 2024 में नहीं मिल रहा इन खिलाड़ियों को मौका

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट सूची जारी की। इसमें खिलाड़ियों को ए प्लस, ए, बी और सी कैटेगरी में बांटा गया। कुछ नए खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया। वहीं काफी प्लेयर्स पहले से इन अनुबंधों का लाभ उठा रहे थे। हालांकि इस लिस्ट में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मौके नहीं मिल रहे हैं। कुछ धाकड़ खिलाड़ी बस एक या दो मैच ही अब तक खेल सके हैं। वहीं कितने ऐसे हैं जो बैठे-बैठे बेंच गर्म कर रहे हैं।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु के आकाश दीप, पंजाब किंग्स के विधवत करियप्पा को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उनके अलावा रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक को एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। बता दें कि ये तीनों गेंदबाज फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं।

इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के मुकेश कुमार जो सी कैटेगरी में हैं, वह केवल दो ही मैच खेल पाए हैं। सी कैटेगरी के ही केएस भरत को केकेआर ने एक भी मैच में मौका नहीं दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के वॉशिंगटन सुंदर को भी एक ही मैच खेलने का अवसर मिला है। बता दें कि यह युवा ऑलराउंडर सालाना कॉन्ट्रैक्ट सूची की सी कैटेगरी में मौजूद है।

ये खिलाड़ी चोटिल होकर IPL 2024 से हुए थे बाहर

आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पूर्व कुछ भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इनमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। वह गुजरात टाइटंस के लिए पिछले दो साल से खेलते हुए आए हैं। उनकी कमी इस टीम को काफी खल रही है। बता दें कि वह बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए कैटेगरी में है। उनके अलावा दूसरे युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट की वजह से 17वां सीजन नहीं खेल सके। वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। वहीं सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सी कैटेगरी में मौजूद हैं।

‘हार्दिक को टीम में भी नहीं..’ रोहित शर्मा को मिला नन्हे फैन का सपोर्ट, MI के मालिकों को दिया ये मेसेज, देखें वीडियो

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment