आईपीएल का इस साल का सीजन अब बहुत ही रोमांचक दौर में पहुंच गया है। अभी हाल ही में हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को हरा दिया। मुंबई इंडियंस की इस हार के बाद अब इस टीम की प्ले ऑफ में पहुंचने की दावेदारी लगभग खत्म हो गई है। दिल्ली ने पिछले कुछ मैचो में शानदार प्रर्दशन करके आईपीएल के इस सीजन में प्लेआफ में पहुचने की दावेदारी पेश कर दी है। वही अगर आरसीबी की टीक की बात की जाये तो इस टीम अभी हाल ही में हैदराबाद और गुजरात को हराकर प्लेऑफ में पहुचने अपनी उम्मीदो को दोबारा से जिन्दा कर लिया है।
इन तीन टीमो का प्लेऑफ में पहुचना लगभग तय
आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान ने अब तक शानदार प्रर्दशन करा है। इस टीम ने अब तक 8 मैच खेले है और अब तक एक ही मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। संजू सैमसन की इस टीम के 16 प्वाइंट है इसलिए इस टीम का प्लेऑफ मे पहुचना लगभग तय हो गया है। इसके बाद दूसरे नम्बर पर आती है कोलकाता लाइट राइडर्स। दूसरे नम्बर की टीम से लेकर छठे नम्बर की टीम तक सबसे 10-10 प्वाइट है। ये सभी टीमे इस रन रेट की वजह से एक दूसरे से आगे या पीछे है। इसी लिए इन टीमो की महज एक जीत या हार इनका पूरा समीकरण बदल सकती है। .
इन टीमों की भी हैं प्लेऑफ पर नजरें
अगर मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है, लेकिन साथ ही लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स रेस में बहुत पीछे नहीं है.
इसके अलावा गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू जैसी टीमें प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नहीं हुई हैं. लिहाजा, इन टीमों के प्लेऑफ में खेलने की उम्मीदें जिंदा हैं, लेकिन इन टीमों की राहें आसान नहीं होने वाली है.
ये भी पढ़े-
जानें किस नेक मकसद के लिए ये IPL टीमें हर साल पहनती हैं स्पेशल जर्सी
क्या देश से बढ़कर है हार्दिक के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट? चोटिल होकर भी IPL खेल रहे हैं मुंबई के कप्तान!