dhoni fan viral video: इस जबर फैन ने धोनी को देखने के लिए खर्च कर दिये 64 हजार रूपये लेकिन बेटी की फीस अब तक नही भरी

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

इंडिया टीम को दो बार वर्ल्‍ड कप जिता चुके एमएस धोनी भले ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो गये हो। लेकिन लोगो के बीच उनको लेकर दीवानगी अब तक बनी हुई है। आज धोनी 42 साल के हो चुके है। लेकिन लोग आज भी उनको काफी ज्‍यादा प्‍यार करते है। सीएसके के मैच में जब भी धोनी बल्‍लेबाजी करने के लिए आते है तब तब हर तरफ सिर्फ धोनी धोनी के नाम के नारे गूजने लगते है। धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर ही बल्कि अब एक फिनोमिना बन गये है। जो वक्‍त के साथ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। माही के फैन्‍स आज भी उन्‍हे किसी देवता की तरफ मानते है।

सोशल मीडिया पर माही के एक ऐसे फैन्‍स का वीडियो वाइरल हो रहा है जिसने माही को देखने के लिए ब्लैक में 64 हजार रूपये का टिकट तब खरीदा जब उसके पास अपनी बेटी की फीस को भरने तक के पैसे नही थे।

माही के फैन्‍स का ये वीडियो इन्‍टरनेट पर हो रहा वाइरल


वैसे तो आपके महेन्‍द्र सिंह धोनी के कई जबर फैन्‍स के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको धोनी के एक ऐसे फैन के बारे में बताने वाले है जिसने दिन रात मेहनत करके इसलिए पैसे कमाये ताकि वो धोनी को क्रिकेट के मैदान पर खेलता हुआ देख सके। सोशल मीडिया पर धोनी के इस फैन का वीडियो तेजी से वाइरल हो रहा है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

इस फैन ने स्‍पोर्टवॉक मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसे टिकट नही मिला इसलिए उसने ब्‍लैक में टिकट खरीदा जो कि उसको 64 हजार रूपये में मिला। इसके बाद उसकी बेटी ने बताया कि उनके पिता ने अब तक उसके स्‍कूल की फीस नही भरी है। लेकिन मै और मेरे पिता दोनो ही एक बार धोनी को खेलते हुए देखना चाहते थे। धोनी को खेलता हुआ देखकर मै और मेरे पिता बहुत खुश है। इन दोनो को ये वीडियो अब इन्‍टरनेट पर काफी ज्‍यादा वाइरल हो रहा है। इस वीडियो में ये आदमी और इसकी बेटी तमिल में बात करती हुई दिखाई दे रही है।
video : भगवान की भक्ति में डूबे नजर आये पांड्या ब्रदर्स, घर में गूंजा “हरे राम हरे कृष्‍ण” का नारा
video : अपने मुंह पर उंगली रखकर CSK के फैन्‍स को चुप कराते हुए नजर आया एक SRH फैन, देखे वीडियो


Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment