भारत में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में देश-दुनिया के ढेरों प्लेयर्स खेलते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होती है। यही वजह है कि इसमें खेलने के लिए कई क्रिकेटर तो अपने देश के साथ भी बगावत पर उतर आते हैं। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है। दरअसल आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल (Josh Little) जोकि गुजरात टाइंटस का हिस्सा हैं, उन्होंने नेशनल ड्यूटी पर जाने से इनकार कर दिया है।
इस सीरीज में खेलने से किया इनकार
सबसे बड़ी क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उन्होंने यह दावा किया है, कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले आयरलैंड के खिलाड़ी जॉश लिटिल (Josh Little) ने पाकिस्तान के साथ होने वाली टी20 सीरीज में खेलने से मना कर दिया है।
आपको बता दें कि 10 मई से पाकिस्तान और आयरलैंड (IRE vs PAK) तीन मैचों की टी20 श्रंखला खेलने के लिए उतरेगी। इसके लिए पाकिस्तान टीम आयरलैंड दौरे पर जाने वाली है। लिटिल को इसी के चलते स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। वहीं टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए जो आयरलैंड ने 15 सदस्यीय स्क्वॉड घोषित की है, उसमें जॉश का नाम शामिल है।
आरसीबी के खिलाफ बरपाया था कहर
आईपीएल 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर-52 आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में गुजरात की टीम केवल 147 रन ही बना सकी थी। जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 13.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल (Josh Little) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अंपायर से भिड़ना पड़ा संजू सैमसन को भारी, मैच के बाद BCCI ने सुनाई कड़ी सज़ा