T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। टीम की कमान एडन मारक्रम के हाथों में सौंपी गई है। सीनियर प्लेयर्स के साथ-साथ युवाओं के मिश्रण के चलते यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। बता दें कि वह आईपीएल 2024 में इस समय मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस को नहीं मिला टीम में मौका
मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। उन्हें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया है। बता दें कि उनके स्थान पर रेयान रिकेल्टन को जगह दी गई है। रेयान ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सबसे अधिक रन ठोके थे। उसे ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने ब्रेविस के ऊपर उन्हें तरजीह दी। रेयान ने अबतक 4 टेस्ट और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं।
कुछ ऐसा रहा है MI के बल्लेबाज का करियर
डेवाल्ड ब्रेविस के स्थान पर साउथ अफ्रीका ने युवा खिलाड़ी रेयान रिकेल्टन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। रेयान ने अबतक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में वह विश्व कप में पर्दापण करते हुए दिख सकते हैं। दूसरी तरफ ब्रेविस ने 2 टी20 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। साथ ही अब तक खेले 61 टी20 मुकाबलों में 24.98 की औसत व 140.66 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1349 रन ठोके हैं।
साउथ अफ्रीका का 15 सदस्यीय स्क्वॉड
एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएट्ज़े, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेलटन, तबरेज़ शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स