वैसे तो आईपीएल के इस सीजन में बल्लेबाजो का ही बोलबाला रहा है। लेकिन अभी हाल ही में गुजरात और दिल्ली के बीच हुए आईपीएल के इस सीजन के 32वे मैच में दिल्ली की टीम ने गुजरात की टीम के 4 बल्लेबाजो को पॉवरप्ले के दौरान ही आउट कर दिया। इस आईपीएल में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है जब कोई पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने 4 विकेट शुरूआती 6 ओवरो में ही गवा दिये है। गुजरात के अलावा ये मुंबइ और दिल्ली भी आईपीएल के इस सीजन में अपने 4 विकेट शुरूआती छ ओवरो में ही गवा चुकी है।
इन दो टीमो ने भी गवाये है पॉवरप्ले में 4 विकेट
इस आईपीएल पॉवरप्ले में 4 विकेट गवाने वाली पहली टीम बनी मुंबई इंडियंस। मुंबइ इंडियंंस 1 अप्रैल 2024 को हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेली थी। राजस्थान ने इस मैच में एक बड़ा स्कोर बनाया था जिसे अचीव करने की हडबड़ाहट में मुंबई की टीम ने अपने शुरूआती 4 विकेट पॉवरप्ले में ही गवा दिये थे। इस मैच में राजस्थान रायल्स के गेंदबाज ट्रेन बोल्ड ने पॉवरप्ले में मुंबई की टीम को शुरूआती झटके दिये थे। मुंबई ने इस मैच में अपनी पारी के शुरूआती छ ओवरो में ही इशान किशन, रोहित शर्मा ब्रेरिस और नमनधीर सिंह का विकेट गवा दिया था।
पॉवर प्ले में अपने शुरूआती 4 विकेट गवाने वाली दूसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स। आईपीएल के 16वे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रन बनाये थे। इन रनो के जवाब में दिल्ली ने अपने शुरूआत के 6 ओवरो में ही 50 रनो पर अपने 4 विकेट गवा दिये।
पॉवरप्ले में अपने मुख्य बल्लेबाजो को गवाने की वजह से दिल्ली इस मैच 262 रन ही बना पाई थी। इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी की शुरूआत इतनी खराब रही थी कि इस टीम के दो बल्लेबाज को बिना खाता खोले ही 0 रन पर आउट हो गये थे। पॉवरप्ले में इन्ही शुरूआती झटको की वजह की दिल्ली की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़े-
IPL 2024, Gautam Gambhir: हाई स्कोरिंग मैचों को लेकर गौतम गम्भीर ने जताई चिंता, कह दी ये अहम बात अगला IPL भी खेलेंगे एमएस धोनी, सुरेश रैना ने ‘थाला’ फैंस को दी बड़ी खुशखबरी!