महिला प्रीमियर लीग के 14वे मैच में मुबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को एकतरफा मुकाबले में 43 रनो से हरा दिया। इस मैच में जीत के साथ ही हरमनप्रीत ने अपनी पुरानी हार का बदला भी ले लिया। इस मैच में जीत के साथ हरमनप्रीत की टीम अब पॉइट टेबिल में काफी ऊपर आ गई है।
दीप्ति के अलावा सभी बल्लेबाजो का फ्लॉप प्रर्दशन
दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में मुबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया। मुंबई की शुरूआत अच्छी नही है और दूसरे ही ओवर में उनकी विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हीलि मैथ्यूज चार रन बनाकर चमारी अट्टापटटटू की गेद की पर आउट हो गई।
मुंबई इंडियंस की दूसरी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया भी नौ रनाकर चमारी का शिकार बन गई। इन दोनो के आउट होने के बाद आई नैट सिवर ब्रंट ने डटकर खेलना शुरू कर दिया। मुबई की पारी में तीसरे विकेट की साझेदारी काफी अहम रही है।
तीसरे विकेट के लिए नैट और हरमनप्रीत ने 59 रनो की साझेदारी की। इसके बाद पॉचवे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आई अमेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 रनो की पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजो के सामुहिक प्रयास के दम पर मुबई की टीम 20 ओवरो में छ विकेट पर 160 रन बनाने में कामयाब हो गई।
161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत भी काफी खराब रही। पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाली एलिसा हीली को इस मैच में शबनम इस्माईल ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
इसके बाद एक एक करके यूपी के सभी बल्लेबाज आउट होते गये। यूपी की तरफ से सिर्फ दीप्ति शर्मा ही मुंबई की गेदबाजो को टक्कर देती हुर्द नजर आई। दीप्ति ने इस मैच में शानदार 53 रनो रन बनाये। लेकिन उनकी पूरी टीम सिर्फ 117 रन ही बना सकती।
ये भी पढे-
Ranji Trophy मुंबई ने 48वीं मैच जीत कर अपने नाम किया एक और नया किताब! विदर्भ-MP में सेमीफाइनल जारी
IND vs ENG : धर्मशाला में पहुंचे रिंकू सिंह, अब क्या टेस्ट मैच में भी डब्यू मिलने वाला है