मुंबई इंडियन की टीम के कप्तान हार्दिक पाड्या आजकल अपनी खराब कप्तानी की वजह से सुर्खियो में है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियन आईपीएल के इस सीजन में एक भी मैच नही जीती है। हार्दिक को आजकल क्रिकेट फैन्स के गुस्से का भी सामना कर पड़ रहा ह है। क्रिकेट प्रेमी इस बात से काफी नाराज है कि उन्होने मुंबई की टीम को कई बार चैपिंयन बना चुके रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को इस टीम का कप्तान क्यो बनाया गया। इसी बात की वजह से क्रिकेट के मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह हार्दिक पाड्या को ट्रोल किया जा रहा है।
क्या हॉर्दिक पाड्या से सच में नाराज है रोहित शर्मा
अभी हाल ही में क्रिकेट के मैदान से बाहर जामनगर में हार्दिक पाड्या को रोहित शर्मा के साथ मौज मस्ती करते हुए देखा गया है। रोहित शर्मा और हार्दिक पाड्या की ये वीडियो इन्टरनेट पर काफी वाइरल भी हो रही है। इस वीडियो में ये दोनो काफी हल्के मूड में नजर आ रहे है। आपको बता दे कि ये वीडियो अभी हाल के दिनो का ही है। इस वीडियो के सामने आनरे के बाद इन दोनो की बीच अनबन होने की खबरो पर विराम लग सकता है।
जब से हार्दिक पाड्ंया मुंबई इंडियन के कप्तान बने है तक से ही ऐसा माना जा रहा है कि इस टीम में खिलाडियो के बीच काफी अनबन हो गई है। खबरो की मानो तो ये टीम ही दो हिस्सो में डिवाइड हो गई है। कुछ खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ है तो कुछ हार्दिक को रोहित से बेहतर कप्तान मानते है। हालाकि रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या दोनो ने ही ऐसी कोई बात नही की है जिससे ये नतीजा निकाला जा सके कि इस टीम में कोई गुटबाजी हुई है।
मुबई टीम को सोशल मीडिया पर फैल रही इन्ही खबरो पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेदबाज और कभी मुंबई की टीम का हिस्सा रहे स्टुअर्ट ब्रांड ने अपनी राय दी है। उन्होने कहा है कि मुंबई की टीम को लेकर जो भी खबरे मीडिया में फैल रही है। वो केवल तभी रूक सकती है जब ये टीम जीतना शुरू करे।
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं:-
- IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स का फैसला गलत, डीआरएस नहीं लेने से नरेन को मिला जीवनदान, पंत ने भी 6 बाउंड्री लगाकर किया कमाल!
- स्पोर्ट अपडेट में Rishabh Pant को लेकर हो रहा है बवाल, पोंटिंग-गांगुली को किया गया बेहद ट्रोल, फैंस बोले- यकीन नहीं हो रहा….
- फिर से शुरू हो सकती है T20 चैंपियंस लीग, आईपीएल की टीमें भी लेंगी हिस्सा
- IPL 2024: ऋषभ पन्त बने क्रिकेट की दुनिया के बाजीगर, किंग खान ने गले लगाकर किया मोटिवेट